फतेहपुर में पटाखा मंडी में भीषण आग, धमाकों से दहला इलाका, 3 लोग झुलसे

दिवाली से एक दिन पहले फतेहपुर की पटाखा मंडी में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. शांतिनगर में एमजी कॉलेज परिसर में बनी अस्थायी पटाखा मंडी में रविवार दोपहर अचानक आग लगने से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी. देखते ही देखते कई दुकानें आग की चपेट में आ गई. तेज धमाकों की आवाज से आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई. इतना ही नहीं आग लगने के करीब एक घंटे बाद भी धमाकों होते रहे. वहीं आग और धमाकों की चपेट में आने से तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए. आगे की चपेट में आए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे एक दुकान में अचानक आग लग गई, जिसके बाद पूरे बाजार में पटाखों के धमाके होने लगे. धमाकों की आवाज से कई दुकानें ध्वस्त हो गईं आग इतनी भयावह थी कि लपटें और धुंए का गुबार कॉलेज परिसर से कई किमी दूर तक दिखाई दे रहा है.
पटाखा मंडी में लगी आग
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की एक दर्जन गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गई. इसके अलावा घटना की सूचना होते ही की प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. और हालात पर नियंत्रण के लिए मौके पर डटे हैं.
एसपी और डीएम भी घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने निरीक्षण कर राहत व बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए. एहतियात के तौर पर आसपास के मकानों को खाली कराया गया. घटना की गंभीर और कोई बड़ी जनहानि न हो, इसके लिए कई जरूरी और महत्वपूर्ण कदम उठाए गए.
धमाकों से डरे लोग
फिलहाल दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि दुकानों आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन अभी नहीं हो सका है, लेकिन सैकड़ों दुकानों के जलकर खाक होने की आशंका जताई जा रही है. इसके अलावा दुकानों का सामान भी जल गया. इसके अलावा आसपास की इमारतों को भी क्षति पहुंची है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना गया.




