शहीद मंगल पांडे स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी थे: महेन्द्र यादव
भिवानी, (ब्यूरो): शहीद मंगल पांडे एक स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी थे। इनका जन्म 19 जुलाई 1827 को अविभाजित भारत की ब्रिटिश प्रेसीडेंसी के आगरा और अवध के संयुक्त प्रांत के नागवा गांव नजदीक गंगा नदी किनारे अब नागवा गांव तहसील और जिला बलिया उत्तर प्रदेश में एक जमींदार भूमिहार ब्राह्मण परिवार में दिवाकर पांडे के घर में हुआ था।इनकी सारी शिक्षा गांव में और बलिया में हुई थी। यह बात स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र पाल यादव ने उनके जन्मदिवस पर श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वे जन्म से ही क्रांतिकारी विचार धारा के थे। उन्होंने देश की आजादी के लिए कड़ा संघर्ष किया और अपना पूरा जीवन देश के लिए कुर्बान कर दिया। इस अवसर पर जसबीर फौजी, रणबीर सांगवात, सुरजभान बामला, बिजेन्द्र कोट, धर्मपाल ग्रेवाल, रामअवतार गुप्ता, सुभाष बामला, रामपाल यादव, प्रकाश धनाना, जंगबीर भैणी व सुरेश किराड़ आदि उपस्थित रहे।




