एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

विवाहिता ने ससुराल में की आत्महत्या, पति पर केस दर्ज

अंबाला : जिले के गांव बाबाहेड़ी में 27 वर्षीय विवाहिता ने ससुराल में आत्महत्या कर ली। ससुराल पक्ष ने महिला का शव उतारने के बाद पुलिस को इस मामले को लेकर सूचित किया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच विवाहिता का शव कब्जे में लेकर अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मृतिका के पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें करीब 2 साल मृतिका की शादी हुई थी।

इस मामले को लेकर पड़ाव थाना के एसआई बलकार सिंह ने बताया कि गांव बाबाहेड़ी में महिला की मौत की सूचना मिली थी। इसकी सूचना मिलना पर पुलिस और फॉर्रेसिक टीम को मौके पर पहुंची है। साथ में उन्होंने कहा कि महिला के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

एसआई ने कहा कि युवती के शव को अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button