सामाजिक संगठनों ने रक्तदान शिविर लगाकर मनाया शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा का जन्मदिन
शिविर में 31 ने किया रक्तदान

भिवानी, (ब्यूरो): रक्तदान से बढकऱ कोई पुण्य का काम नहीं होता है। आपात स्थिति में जब अपने रक्त से किसी की जिंदगी बचती है। तो उस व्यक्ति की कई पीढ़ियों के भावात्मक आशीर्वाद का पुण्य रक्तदाता को मिलता है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह जन्मदिन पर फिजूलखर्ची करने की बजाए रक्तदान जैसे महान कार्य की मुहिम को अपनाएं। लोगों को अपने जन्मदिन सहित विभिन्न अवसरों पर रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से वंशिका फाउंडेशन व उड़ान वेलफेयर सोसायटी द्वारा शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा के 55वें जन्मदिन पर मंगलवार को स्थानीय फ्रीडम ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 31 रक्तदाताओं ने निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया, जिन्हे वंशिका फाउंडेशन के अध्यक्ष रक्तवीर मनीष वर्मा व उड़ान वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मास्टर पवन मिताथल ने बैज लगाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रक्तवीर मनीष वर्मा व मास्टर पवन मिताथल ने कहा कि शतवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने रक्तदान की मुहिम को गति देने में अपनी अहम भूमिका निभाई है तथा बहुत से नौजवानों को रक्तदान जैसी सराहनीय मुहिम से जोड़ा है। ऐसे में उनके जन्मदिन का उपहार रक्तदान शिविर से बढ़कर नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि रक्त का दुनिया में कोई विकल्प नहीं है। मानव शरीर का रक्त ही दूसरों में खून की कमी को पूरा कर किसी का जीवन बचा सकता है। इसीलिए रक्तदान से बढ़कर दूसरा मानव धर्म नहीं है। शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने शिविर के आयोजक व रक्तदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि उनके इस प्रयास से उन्हे और भी प्रोत्साहन मिला है तथा वे अब इस क्षेत्र में और भी अधिक मजबूती से कार्य कर अन्य लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित करेंगे। इस मौके विकास सोनी खेड़ीवाल ने 18वीं बार, मुकेश मेहता, पवन कुमार, विशाल ने पहली बार, विकास शिक्षा बोर्ड, असलम, सुनील कलिंगा, रामौतार हरियाणा पुलिस, पीयूष व अन्य रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।