उत्तर प्रदेश

मेरठ में दहेज विवाद के चलते टूटी शादी, दुल्हन करती रही इंतजार तो ससुर ने रखी 20 लाख की मांग

हाथों में मेहंदी लगाए और लाल जोड़ा पहने दुल्हन अपने दूल्हे राजा का इंतजार कर रही थी. काफी देर हो गई बारात आई ही नहीं तो इंतजार कर-कर करे मेहमान ही वहां से जाने लगे. दुल्हन के पिता ने फिर परेशान होकर दूल्हे को फोन लगाया. सामने से दूल्हे के पिता ने फोन उठाया. वो बोले- पहले 20 लाख रुपये कैश दो. तभी बारात लाएंगे. यह सुनकर दुल्हन के पिता हक्का-बक्का रह गए. वो बोले- समधी जी! यहां पूरी तैयारी हो चुकी हैं. हम इतना पैसा कहां से लाएंगे. दूल्हे के पिता ने फिर शादी तोड़ दी.

दूल्हे के पिता बोले- मेरा बेटा पुलिस में कांस्टेबल है. उसकी नौकरी लगाने में मेरे 20 लाख रुपये खर्च हुए हैं. अगर आप लोग पैसा नहीं दे सकते तो हम भी बारात नहीं ला रहे. फिर उन्होंने फोन काट दिया. ये बातें सुनकर दुल्हन का पूरा परिवार सन्न रह गया. फिर पुलिस के पास जाकर दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ FIR दर्ज करवाई. मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ का है.

दिल्ली देहरादून हाईवे पर एक फार्म हाउस में 2 नवंबर की रात को शादी की तैयारी चल रही थी. यहां पर मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी मास्टर महेश की बेटी की शादी थी. उसकी शादी परतापुर के अछरोड़ा निवासी गोपाल शर्मा के पुत्र से तय हुई थी. दूल्हा अभिषेक पुलिस कांस्टेबल है. वो इस वक्त कासगंज में तैनात है.

1 नवंबर को सगाई हुई थी और 2 नवंबर यानि रविवार को बारात आना तय हुआ था. दुल्हन का परिवार शादी की तैयारी में जुटा था. हाईवे स्थित फार्महाउस में शादी की तैयारी चल रही थी. दुल्हन के रिश्तेदार, पड़ोसी और दोस्त शादी में आए थे. सभी मेहमानों ने काफी देर तक बारात आने का इंतजार किया. मगर बारात नहीं आई. फिर दुल्हन को आशीर्वाद देकर सभी मेहमान वहां से चले गए.

20 लाख कैश मांग रहे थे

इधर, दुल्हन के पिता महेश ने दूल्हा के परिजनों को फोन किया तो उन्होंने बारात लाने से इनकार कर दिया. आरोप है की फोन पर दूल्हे के पिता ने 20 लाख की डिमांड की. कहा कि 20 लाख रुपए नकद चाहिए. क्योंकि बेटे की नौकरी लगने में 20 लाख रुपए खर्च हुए थे. यह सुनते ही दुल्हन पक्ष के परिजनों के पैरों के नीचे से जमीन निकल गई. काफी मान मनौव्वल के बाद भी दूल्हा बारात लेकर नहीं आया. इसके बाद दुल्हन के पिता ने मेरठ के दौराला थाने पहुंचकर दूल्हे और परिजनों के खिलाफ तहरीर दी. दुल्हन के परिजनों की तहरीर पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button