उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

होली के त्यौहार आने से पहले ही गुलाल रंगों से पिचकारियों से सजे बाजार

उत्तरकाशी:  उत्तरकाशी में जहां एक और होली का त्योहार नजदीक आते ही बाजार तरह-तरह के रंगों से सज गए हैं। बाजार में होली पर पिचकारी, गुलाल के शूटर, गुलाल पिचकारी, मास्क आदि खरीदने को बच्चे उत्साहित नजर आ रहे हैं। उत्तरकाशी के मुख्यालय सहित तमाम तहसीलों में सभी बाजारों में रंग और गुलाल खरीदने वालों की उत्तरकाशी बाजार में भीड़ बढ़ गई है। बच्चों को रंग खूब पसंद आ रहे हैं। तो वही सरकारी स्कूल सहित प्राइवेट स्कूलों में आज के दिन से ही बच्चों को होली के बारे में जानकारी दी जा रही है साथ ही विद्यार्थियों के साथ स्वयं शिक्षक भी होली खेलते नजर आएआगामी 24 मार्च को होलिका दहन और 25 मार्च को होली पर्व मनाया जाना है। जहां रंग और गुलाल की जमकर खरीदारी हो रही है, वहीं मिठाई की दुकानों पर गुजिया, मठरी, सेम बेसन के सेल व अन्य आइटम सजने लगे हैं। गुलाल विक्रेता सुनील, जावेद आदि ने बताया कि लोगों ने होली के लिए रंगों की खरीदारी शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button