हरियाणा

भिवानी जिला परिषद के अधीन आने वाली मार्केटिंग बोर्ड की सडक़ 32 करोड़ रुपए की राशि से होंगी चकाचक : चेयरपर्सन अनिता मलिक

राज्यसभा सांसद जिला परिषद के कार्य अपने बताकर लूट रही है झूठी वाहवाही, वह सिर्फ अपने कार्य पर ध्यान दे : चेयरपर्सन अनिता मलिक

सोमवीर शर्मा
भिवानी, (ब्यूरो): भिवानी जिला परिषद के अधीन आने वाली मार्केटिंग बोर्ड की सडक़ों के निर्माण का कार्य प्रगति पर है जिन्हें शीघ्र पूरा कर दिया जाएगा। जिसके तहत भिवानी जिले के बवानी खेड़ा, तोशाम, लोहारू तथा भिवानी की विभिन्न सडक़ें 32 करोड़ रुपए की लागत से गड्ढामुक्त होकर चकाचक नजर आएंगी। यह जानकारी देते हुए भिवानी जिला परिषद की चेयरपर्सन अनिता मलिक ने कहा कि जिला परिषद के सभी कार्य प्रगति पर हैं जिन्हें जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा शीघ्र ही नया बजट भी आने वाला है जिससे जिले में तेजी से विकास कार्य शुरू होंगे। इस दौरान उन्होंने किरण चौधरी पर बोलते हुए कहा कि राज्यसभा सांसद जिला परिषद के कार्य न बताकर अपने कार्य पर ध्यान दे वो जिला परिषद के कार्यों में रुकावट तो पैदा कर सकती हैं किंतु सहयोग नहीं कर सकती। उन्होंने राज्यसभा सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा कि किरण चौधरी की रुकावटों के कारण ही जिला परिषद अपने द्वारा करवाए जा रहे कार्य शुरू करवाने के पश्चात ही लोगों को बताता है, जिससे कि यह उनके कार्यों में बाधा पैदा न कर दे और आमजन के लिए होने वाले विकास कार्य रुक न जाएं। चेयरपर्सन अनिता मलिक ने जिला परिषद द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों के बारे दावा करते हुए कहा कि ईमानदारी तथा गुणवत्ता के साथ विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। जिला परिषद के द्वारा जो भी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं उनकी निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की कोई भी आमजन जांच करवा सकता है। क्योंकि वह बिना किसी लोभ लालच के ईमानदारी से पूरे भिवानी जिले में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवा रहे हैं। इसी कड़ी में अब करीबन 32 करोड़ रुपए की राशि से भिवानी जिले की विभिन्न सडक़ों का निर्माण तथा मुरम्मत का कार्य प्रारंभ हो गया है। जिसमें बवानी खेड़ा के भिवानी हांसी मार्ग से ढाणी दुर्जनपुर की सडक़, गांव कालूवास से ढाणी हरसुख, धनाना से मंढाणा, कलिंगा से बसाना, गुजरानी से ढाणी हरि सिंह, बोहल से किरावड, जमालपुर से भुरटाना, चांग से मित्ताथल, जताई से सुखपुरा, बांदाहेडी से कुंगड़, जीताखेड़ी से रेलवे स्टेशन, सिरसा से खरक, निनान से सांगा, कुंगड़ से गढ़ी, निनान से कोंट, रोहनात से रतेरा, मुंढाल से जताई शामिल है। इसी कड़ी में तोशाम हल्के में ढाणी बीरन से बजीना मार्ग, कैरू से मनसरबास, संडवा से सुंगरपुर, बापोड़ा से देवसर, बापोड़ा से बलियाली, जीतवानबास से ढाणी बुढ़ाना, तोशाम भिवानी बायपास मार्ग, भूरटाना से सागवान, किरावड से तोशाम रतेरा मार्ग, आजाद नगर से नंगला, जैनावास से भैरा, खावा से बुसान, तोशाम भिवानी मार्ग से ढाणी दलाल, कैरू से खारियावास, दुल्हेड़ी से लक्ष्मणपुरा, तोशाम ईशरवाल मार्ग से रोढा, देवराला से हसान, कैरू से इंदिवाली तक के सडक़ मार्ग पर करोड़ों रुपए की राशि खर्च होगी। इसी तरह लोहारू का भी लोहारू हाजमपुर सडक़ मार्ग, अप्रोच रोड से स्पोट्र्स स्टेडियम तक का सडक़ मार्ग जिला परिषद के कोटे से ही निर्मित होगा। वहीं भिवानी के गांव पूरनपुरा से ढाना लाडनपुर तथा मानहेरू से अजीतपुरा तक के सडक़ मार्ग का भी जिला परिषद द्वारा निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा भी भिवानी जिले के अनेक सडक़ मार्ग का मुरम्मत का कार्य तथा निर्माण कार्य जिला परिषद कोटे से करवाया जाएगा जिस पर कुल मिलाकर करीबन 32 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। जिससे भिवानी जिले की यह विभिन्न सडक़ें अब गढ़ामुक्त होकर वाहन चालकों के लिए चकाचक हो जाएंगी। चेयरपर्सन अनिता मलिक ने इन सभी विकास कार्यों को ईमानदारी से और गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्री के साथ करवाने का दावा करते हुए आमजन से भी अपील की कि निर्माण कार्यों पर निगाह रखते हुए उत्तम क्वालिटी की निर्माण सामग्री प्रयोग करवाई जाए और यदि किसी को निर्माण सामग्री में गड़बड़ नजर आती है तो कोई भी आमजन निर्माण सामग्री की जांच करवा सकता है, वह उनके साथ हैं। विकास कार्यों में किसी भी तरह की कोई लापरवाही उनके द्वारा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि अनेक जगह यह निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुके हैं।

 

Related Articles

Back to top button