शेयर बाजार में आई तूफानी तेजी, खुलते ही मार्केट ने की निवेशकों पर पैसों की बारिश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से दुनिया भर के देशों पर लगाई टैरिफ को 90 दिनों के लिए पॉज करने के फैसले के बाद भारतीय शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को मार्केट का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 1,000 अंकों की तेजी के साथ ओपन होकर 74,956.53 पर कारोबार कर रहा है.इसके अलावा सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. सबसे ज्यादा तेजी मेटल और फार्मा के शयरों में देखी गई.
खबर लिख जाने तक सेंसेक्स 1.70 फीसदी की तेजी के साथ 75,101.19 अंक पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 1.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,774.75 पर दिखाई दे रहा है. निफ्टी में 375.60 अंकों की तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 हरे निशान में हैं. 5 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
कैसा रहा था बीता कोराबारी दिन
बुधवार यानी 9 अप्रैल को भारतीय बाजार में गिरावट देखी गई थी. इस दौरान बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स बुधवार को 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ यानी 379.93 अंक टूटकर 73,847.15 अंक पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 12 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए थे.
नेस्ले इंडिया इस दौरान 3.24 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा था. वहीं, 3.43 फीसदी गिरावट के साथ SBI टॉप लूजर स्टॉक रहा था. निफ्टी भी बुधवार को निफ्टी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ यानी 136.70 अंक टूटकर 22,399.15 अंक पर बंद हुआ था. इस दौरान निफ्टी के 50 में से 18 स्टॉक हरे निशान में रहे थे. आज मार्केट ने फिर से अपनी चाल बदली है. बाजार दलाल स्ट्रीट आज हरा दिखाई दे रहा है.
सेंसेक्स के टॉप गेनर शेयर
शेयर बाजार में तेजी के बीच सेंसेक्स के 30 शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. कंपनी के शेयर 5.23 फीसदी की तेजी के साथ 133.85 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं, इसके बाद जेएसडब्लू स्टील, हिंडाल्को और सिपला के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.