उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

रंगों के पर्व होली को लेकर रंगों से सजे बाजार

जसपुर: जंहा लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत का माहौल गर्म है तो उसी बीच रंगों के पर्व होली को लेकर बाजार भी गर्म हो गए है बाजारों में तरह तरह के रंग और तरह तरह की पिचकारियों से बाजार सज गए है.

जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में बाजार रंगों से सज गए है बाजारों में तरह तरह रंग पिचकारी, मुखोटों, से बाजार भरे हुए है वंही व्यपारियो का कहना है कि बाजार होली के रंगों से सज गए है और चाइनीज रंगों को हटा दिया गया और मोदी और योगी की पिचकारी खूब प्रचलित हो रही है रंग हो या पिचकारी सब स्वदेशी अपनाई जा रही है ओर हर्बल कलर आये हुए है जो नुकशान देह नही है लोकसभा चुनाव के बीच होली का पर्व आया है इसमें सभी राजनीतिक दलों के लोग एक दूसरे से गले मिल रहे है मिठाईयां खिला रहे है और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव होगा.

Related Articles

Back to top button