हरियाणा
हरियाणा: नारनौल के लघु सचिवालय में आग का तांडव, कई रिकॉर्ड्स जलकर राख
हरियाणा के नारनौल में आज लघु सचिवालय की चौथी मंजिल पर सुबह अचानक आग लग गई। यह आग सुबह लगभग 5:30 बजे लगी थी। जब लोगों को इस आग का पता चला तो दमकलकर्मी और प्रशासन को इसकी जानकारी दी।
हरियाणा के नारनौल में आज लघु सचिवालय की चौथी मंजिल पर सुबह अचानक आग लग गई। यह आग सुबह लगभग 5:30 बजे लगी थी। जब लोगों को इस आग का पता चला तो दमकलकर्मी और प्रशासन को इसकी जानकारी दी। घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। जिस बिल्डिंग में आग लगी थी वहां नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर (NIC) का ऑफिस है।
इस बिल्डिंग में कई अन्य सरकारी दफ्तर भी मौजूद है। बताया जा रहा है कि इस आग के कारण एक्साइज एंड टैक्सेशन और एनआईसी के ऑफिस को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। आग में ऑफिस में रखे कई रिकॉर्ड्स जल कर राख हो गए।