खनन विभाग लगातार फील्ड में रहकर कर रहा औचक निरीक्षण
10 दिनों में खनन विभाग ने 2382 वाहनों की चेकिंग की,10 वाहनों पर 30 लाख रुपए जुर्माना ठोका

नारनौल, (ब्यूरो): उपायुक्त डॉ विवेक भारती के निर्देश अनुसार खनन विभाग लगातार फील्ड में रहकर अवैध खनन तथा खनिज के अवैध परिवहन को लेकर कड़ी निगरानी कर रहा है। पिछले 10 दिनों में खनन विभाग ने 2382 वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान दस वाहन जब्त किए। इस दौरान 14 एफआईआर दर्ज की गई 30 लाख रुपए जुर्माना लगाया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा विभाग के महानिदेशक के एम पांडुरंग लगातार पूरे प्रदेश से इस संबंध में रोजाना रिपोर्ट ले रहे हैं।
यह जानकारी देते हुए जिला खनन इंजीनियर डॉ राजेश कुमार ने बताया कि पिछले 10 दिनों में राजस्थान से अवैध तरीके से बजरी व रोड़ी ढोने के मामले में 30 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है। इसमें से 14.50 लाख रुपए जुर्माना पकड़े गए चार वाहनों की उगाही करके सरकारी खजाने में जमा करवाए गए हैं।
एसडीएम ने किया खनिज युक्त क्षेत्रों का दौरा
नांगल चौधरी। नांगल चौधरी के एसडीएम मनोज कुमार तथा जिला खनन अभियंता इंजीनियर डॉ राजेश कुमार ने पूरे नांगल चौधरी क्षेत्र के खनिज युक्त क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया।
इस संयुक्त टीम ने आज आंतरी, बिहारीपुर, जैनपुर, बायल, मोसनुता तथा पांचनौता आदि गांव का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कहीं भी अवैध खनन का कोई मामला नहीं पाया गया।
टीम को बिहारीपुर पहाड़ियों में एक बिंदु पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली के निशान मिले। इस पर एसडीएम ने संबंधित सरपंच के माध्यम से जांच कर शिकायत भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान दोखेरा खदान क्षेत्र का भी दौरा किया गया। टीम को एक ट्रक ओवरलोड मिला। इस पर आरटीए द्वारा चालान के निर्देश दिए गए।