Blog

मनोहर लाल बोले- सभी विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार तय…’जिसके हाथ में होगी कमल की कली, उसे खिलाना आपका काम’

गोहाना : हरियाणा के पूर्व सीएम एवं केंद्रीय शहरी निकाय एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर आज गोहाना पहुंचे। मनोहर लाल आज रोहतक जाते हुए सोनीपत के गोहाना में रुके। भाजपा जिलाध्यक्ष जसवीर दोदवा ,नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी समेत तमाम लोगों ने उनका स्वागत किया।

मनोहर लाल ने कहा कि पार्टी के लोगों को रहता है कि जब कैंडिडेट घोषित होगा, तब तैयारी करेंगे। खट्टर ने दावा किया कि पार्टी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में कैंडिडेट पहले से तय कर दिए हैं। कार्यकर्ताओं को जिस कैंडिडेट के लिए काम करना है, वह कैंडिडेट कमल का फूल है। पार्टी जिस कैंडिडेट के हाथ में कमल की कली देगी, उस कमल के फूल को खिलाने का काम कार्यकर्ताओं का है। कमल की कली को खिलाकर चंडीगढ़ भेजने का काम कर देना। हरियाणा में सरकार बनने से कोई रोक नहीं पाएगा।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा के पांच सांसद चुने गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनमें से 3 को मंत्री पद दे दिए गए हैं। मोदी का हरियाणा से बड़ा विशेष संबंध है। तीनों मंत्री हरियाणा के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करेंगे। मनोहर ने कहा कि मेरे पास दोनों विभाग बहुत महत्वपूर्ण हैं। बिजली की आपूर्ति 24 घंटे सभी गांव में बनी रहे, इससे आगे और भी काम बढ़ाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button