हरियाणा

एडीजीपी से मिले मनीषा के पिता; संजय का दर्द— आर्थिक मदद तो मिली, पर न्याय अब भी दूर

भिवानी। लोहारू क्षेत्र के गांव बड़दूचैना में मंगलवार को मनीषा के पिता संजय ने एडीजीपी राजश्री से मुलाकात की। एडीजीपी राजश्री ने मनीषा की मौत पर पिता संजय को सांत्वना देते हुए पूछा कि क्या किसी प्रकार की आर्थिक मदद मिली है। इस पर पिता संजय ने बताया कि बेटी की मौत के बाद अब तक न आर्थिक मदद मिली है और न ही न्याय।

सीबीआई जांच के संबंध में एडीजीपी राजश्री ने कहा कि सीबीआई इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही खुलासा होगा। मनीषा के पिता संजय ने मंगलवार को फोन पर मामले की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारियों से भी बात की जहां से उन्हें केवल जल्द खुलासा होने का आश्वासन ही मिला।

बता दें कि एडीजीपी राजश्री अपने पैतृक गांव बड़दूचैना में आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत करने पहुंची थीं। वहीं रविवार को गांव ढाणी लक्ष्मण में हुए सांकेतिक धरने के दौरान ग्रामीणों और संगठनों ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया था। तय हुआ है कि अवधि पूरी होने पर दोबारा बैठक कर आगे की आंदोलन रणनीति बनाई जाएगी। फिलहाल सीबीआई अपने स्तर पर मनीषा मौत मामले की जांच में जुटी हुई है। भिवानी के रेस्ट हाउस में सीबीआई की एक जांच टीम भी ठहरी हुई है।

Related Articles

Back to top button