बिहार

बीच सड़क पर भिड़े किंग कोबरा और नेवला, देखने के लिए ठहर गए गाड़ियों के पहिए; Video

उत्तर प्रदेश के औरैया से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ब्लैक कोबरा और नेवले के बीच सड़क पर जोरदार भिड़ंत हो गई. ये वीडियो औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के बरमूपुर नहर पटरी मार्ग का बताया जा रहा है. दिन के समय जब सड़क पर सामान्य आवागमन हो रहा था. तभी अचानक राहगीरों की नजर किंग कोबरा और नेवले पर पड़ी.

ब्लैक कोबरा और नेवले की इस भिड़ंत को देख वहां से गुजर रही गाड़ियां भी रुक गईं. राहगीरों की सांसें थम गईं और सभी अपनी जगह पर ठिठक गए. कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन से इस पूरी घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और चर्चा का विषय बन गया. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ब्लैक कोबरा पूरी तरह फन उठाए हुए अपनी ताकत दिखा रहा था, लेकिन नेवला भी पीछे हटने को तैयार नहीं था.

किंग कोबरा और नेवला की लड़ाई

वीडियो में नेवले ने सही समय देखा और अचानक कोबरा पर झपट्टा मारा और अपने दांतों में जकड़ते हुए उसे घसीट कर झाड़ियों की ओर ले गया. यह पूरा घटनाक्रम कुछ ही सैकंड में घटा, जब एक दम से नेवला आया और सांप को ले गया. लेकिन देखने वालों के लिए यह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. कोबरा सांप और नेवला को एक-दूसरे का प्राकृतिक दुश्मन माना जाता है. दोनों की फुर्ती और ताकत की ऐसी भिड़ंत बहुत कम देखने को मिलती है.

नेवला जहरीले सांपों को मारता है

एक्सपर्ट के मुताबिक नेवला जहरीले सांपों से लड़ने और उन्हें मार गिराने की ताकत रखता है. अब जो औरैया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उस में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जहां नेवले में मौका देखकर किंग कोबरा पर एकदम से झपट्टा मारा और सांप को एक किनारे ले गया. नेवले और सांप की मुठभेड़ को जिसने भी देखा. उन्होंने यही कहा कि उन्हें ये लड़ाई जिंदगी भर याद रहेगी.

Related Articles

Back to top button