हरियाणा

शहर में विभिन्न स्थानों पर महिलाओं को पौधें भेंट कर मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

महिला के परिवार व समाज संवारने की तरह पौधा संवारता है पर्यावरण : तृप्ति श्योराण

भिवानी, (ब्यूरो): अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा ने शहर में विभिन्न स्थानों पर महिलाओं को तुलसी के पौधें भेंट कर उन्हे पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इस मौके पर उनके साथ बाल भवन प्रोग्रामर ऑफिसर तृप्ति श्योराण, शंकर नर्सरी संचालक चंद्रममोहन, जयभगवान सिंह माली, दीपक कुमार, गोलू भी साथ रहे। इस मौके पर बाल भवन प्रोग्रामर अधिकारी तृप्ति श्योराण ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को पौधे भेंट करना एक बहुत ही सार्थक और प्रेरणादायक पहल हो सकती है। जैसे एक महिला परिवार और समाज को संवारती है, वैसे ही एक पौधा बड़ा होकर पर्यावरण में योगदान देता है। यह संदेश देता है कि महिलाओं की देखभाल और योगदान से समाज फलता-फूलता है। उन्होंने कहा कि अगर महिलाएं पौधों की देखभाल करती हैं, तो इससे उनमें बागवानी और कृषि के प्रति रुचि बढ़ सकती है, जो आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम होगा। इस मौके पर पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा ने कहा कि महिलाएं जीवनदायिनी होती हैं, ठीक वैसे ही जैसे पेड़-पौधे हमें जीवन देते हैं। पौधा उपहार में देना महिलाओं की सृजनशीलता और पोषण करने वाली प्रवृत्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि पौधों को उपहार में देने से पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहन मिलता है। यह हरियाली बढ़ाने और जलवायु संतुलन बनाए रखने में सहायक होता है।

Related Articles

Back to top button