हरियाणा

रातों-रात सुधार: डीसी के आदेश पर रोहतक रोड के मैनहोल दुरुस्त

भिवानी। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने रोहतक रोड पर सीवरेज मैनहोल को रातों-रात दुरुस्त कर दिया। मेनहोल दुरुस्त होने से सड़क पर दुर्घटनाओं की आशंका कम हो गई है।

एडवोकेट मुकेश गुलिया ने समाधान शिविर में डीसी के समक्ष रोहतक रोड पर सीवरेज मैनहोल के दुरुस्त न होने और सीवरेज लाइन की सफाई न होने की समस्या रखी थी। इसके बाद डीसी साहिल गुप्ता ने जनस्वास्थ्य विभाग को तुरंत प्रभाव से मैनहोल दुरुस्त करने के निर्देश दिए। डीसी के निर्देश मिलते ही विभाग ने सोमवार रात को ही मैनहोल दुरुस्त करवाया। विभाग के अधीक्षक अभियंता सुनील रंगा ने बताया कि दिल्ली से मंगवाई गई सीवरेज लाइन सफाई मशीन शहर के अन्य क्षेत्र में लगी हुई है वहां से कार्य पूरा होने के बाद रोहतक रोड की लाइन की सफाई भी करवाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि रोहतक रोड क्षेत्र के कुछ मैनहोल सीसी सड़क के नीचे दब गए हैं। इन्हें दुरुस्त करने के लिए एनएच से अनुमति मिल गई है, जिन्हें शीघ्र ही दुरुस्त किया जाएगा। विभाग को जैसे ही सीवरेज जाम या पेयजल संबंधी समस्या मिलती है विभाग तुरंत कार्रवाई करता है।

Related Articles

Back to top button