हरियाणा

भिवानी: होंडा कंपनी के मैनेजर ने किया सुसाइड, पत्नी हैं लेक्चरर; परिवार में पसरा मातम

रेवाड़ी: रेवाड़ी के औद्योगिक कस्बे धारूहेड़ा की एक सोसाइटी में बीती रात एक व्यक्ति ने पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है। मृतक की पहचान 48 वर्षीय अमित सांगवान के रूप में हुई है। वह राजस्थान के टपूकड़ा स्थित होंडा कंपनी में क्वालिटी मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।

अमित मूल रूप से भिवानी के सेक्टर-23 के रहने वाले थे और वर्तमान में धारूहेड़ा की एम2के सोसाइटी में अपने माता-पिता के साथ रहते थे।जानकारी के अनुसार रात करीब 12 बजे अमित ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने फ्लैट की पांचवीं मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। ऊंचाई से गिरने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अमित एक प्रतिष्ठित कंपनी में जिम्मेदार पद पर कार्यरत थे। उनके इस कदम से परिवार, पड़ोसी और सहकर्मी हैरान हैं। अमित की पत्नी भिवानी में लेक्चरर के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता शिक्षा विभाग से प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त हैं, जबकि माता लेक्चरर पद से रिटायर्ड हैं। अमित की दो जुड़वां बेटियां हैं, जो बाहर रहकर पढ़ाई कर रही हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button