राष्ट्रीय

बारामती विमान हादसे पर भड़कीं ममता बनर्जी, कहा- ‘देश में कोई सुरक्षित नहीं’, SC जांच की मांग

महाराष्ट्र के बारामती में प्लेन हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर जहां एक ओर दिग्गज नेताओं की ओर से लगातार शोक संदेश जारी किए जा रहे हैं, तो वहीं उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे के लिए जांच की मांग की है. दूसरी ओर इस विमान हादसे पर भड़कते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि देश में राजनीतिक नेताओं और आम लोगों के लिए कोई सुरक्षा नहीं है. हादसे की जांच होनी चाहिए.

सीएम ममता बनर्जी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता के असामयिक निधन पर कटाक्ष करते हुए कहा, “मैं हैरान हूं कि देश में लोग और राजनीतिक नेता तक सुरक्षित नहीं रह गए हैं. देश में राजनीतिक नेताओं और आम लोगों के लिए कोई सुरक्षा नहीं है.” साथ ही ममता ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में अजित पवार की मौत की जांच की मांग की.उन्होंने तोड़फोड़ के एंगल से भी इनकार नहीं किया है.

राज्य में दुख का माहौलः CM फडणवीस

इससे पहले एकनाथ शिंदे ने भी हादसे की जांच की मांग कर चुके हैं. जबकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पवार के निधन पर कहा, “अजित पवार की विमान हादसे में मौत हो गई. राज्य में दुख का माहौल है. उनके जैसा नेता खोना एक बहुत बड़ा नुकसान है. निजी जीवन में वे हमारे लिए एक अच्छे दोस्त की तरह थे.”

उन्होंने आगे कहा, “हमने मिलकर कई चुनौतियों का सामना किया. वे महाराष्ट्र के विकास में योगदान दे रहे थे, लेकिन उनका असमय निधन एक बड़ा नुकसान है. हम उनके परिवार के साथ हैं. मैं एकनाथ शिंदे के साथ आज ही बारामती जाऊंगा. मैंने हादसे को लेकर प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) और गृह मंत्री (अमित शाह) को इस घटना के बारे में बताया है और उन्होंने इस पर दुख जताया.”

हादसे की जांच करेगी AAIB

इससे पहले उपमुख्यमंत्री अजित पवार को लेकर जा रहे चार्टर्ड प्लेन बारामती में लैंडिंग के दौरान आज बुधवार सुबह हादसे का शिकार हो गया. हादसे में अजित पवार समेत 5 लोगों की जान चली गई. हादसे को लेकर कहा जा रहा है कि उड़ान के दौरान ही विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी और पायलट ने मे डे कॉल किया था. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश में प्लेन में आग लग गई और धमाके के साथ यह हादसा हो गया.

हादसे को लेकर सूत्रों का कहना है कि विमान में उड़ान के दौरान ही तकनीकी खराबी आ गई थी. पायलट को तकनीकी खराबी का एहसास हो गया था. इसको लेकर पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचना दी. साथ ही पायलट ने Mayday कॉल भी किया और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. एटीसी से अनुमति मिलने के बाद पायलट ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने की कोशिश की और यह हादसा हो गया.

दूसरी ओर हादसे की वजह को लेकर जांच शुरू की जाएगी. एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (Aircraft Accident Investigation Bureau, AAIB) इस हादसे की जांच करेगी. जांच के लिए ब्यूरो की टीम भी जल्द ही घटनास्थल का दौरा करेगी. यह टीम घटना के कारणों की तलाश करेगी. साथ ही डीजीसीए की टीम भी घटनास्थल का दौरा कर सकती है.

Related Articles

Back to top button