धर्म/अध्यात्म

सावन शुरू होने से पहले घर में करें ये बदलाव, वरना बढ़ सकती हैं मुसीबतें!

साल 2024 में सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू होने वाला है. यह महीने भगवान शिव को सबसे प्रिय माना जाता है. भगवान शिव को समर्पित इस माह में शिव भक्त व्रत रखते हैं और शिव पूजा करते हैं. इस साल सावन का महीना सोमवार के दिन से शुरू होगा, इसलिए सावन माह का महत्व और भी बढ़ जाएगा. ऐसे में आपको सावन शुरू होने से पहले घर में क्या बदलाव करने चाहिए, इस बारे में पता होना जरूरी है. ये बदलाव आपके जीवन में सकारात्मकता ला सकते हैं. वहीं, अगर आप ये बदलाव नहीं करते, तो शिव कृपा से वंचित भी रह सकते हैं.

सावन से पहले घर में करें ये बदलाव

भगवान शिव की कृपा पाने के लिए सावन से पहले ही एक त्रिशूल ले आना चाहिए. यह त्रिशूल चांदी या तांबे का ले सकते हैं. इस त्रिशूल को घर के हॉल में रख सकते हैं. ऐसा करने से आपके घर की नकारात्मकता दूर होती है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

सावन से पहले करें सफाई

सावन शुरू होने से पहले ही पूरे घर की अच्छे से साफ-सफाई कर लेनी चाहिए. साथ ही पूजा घर को भी साफ कर लेना चाहिए और गंगाजल का छिड़काव करने के बाद भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा या तस्वीर को स्थापित करना चाहिए.

जल में बहा दें खंडित मूर्तियां

घर में रखी किसी भी देवता की खंडित मूर्ति को पूजाघर में रखना अच्छा नहीं माना जाता है, इसलिए सावन शुरू होने से पहले खंडित मूर्तियों को किसी नदी में बहा देना चाहिए. अगर आसपास नदी न हो तो इन मूर्तियों को आप किसी मंदिर के या फिर पीपल के पेड़ नीचे रख सकते हैं.

तामसिक चीजों से बनाएं दूरी

अगर आपके घर में शराब, सिगरेट आदि तामसिक चीजें हैं, तो उन्हें अपने घर से दूर आपको कर देना चाहिए. साथ ही सावन में प्याज और लहसुन खाना भी वर्जित होता है, इसलिए इनका सेवन सावन शुरू होने से पहले ही कर लें और सावन में इन चीजों को खाने-खरीदने से बचना चाहिए.

जमीन पर सोने की व्यवस्था

सावन के महीने में शिव भगवान के रंग में रंगना चाहते हैं तो जमीन पर सोएं. जिस तरह भगवान शिव बिना सुविधाओं रहते हैं, आपको भी वैसा ही जीवन गुजारना चाहिए. इस महीने में ऐसा करने से आपको शिव कृपा प्राप्त होती है और साथ ही आपकी सेहत में भी अच्छे बदलाव देखने को मिलते हैं.

ध्यान के लिए बनाएं अलग जगह

सावन माह में भोलेनाथ की आराधना, ध्यान और मंत्रों का जाप करना सबसे मंगलकारी होता है, इसलिए आपको सावन के दौरान अपने घर में एक ऐसी जगह बनानी चाहिए जहां ज्यादा लोगों का आना-जाना न हो और जहां शांति ज्यादा हो. पूरे महीने में यहां बैठकर शिव जी का ध्यान करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button