हरियाणा
डाक विभाग की योजनाओं के बारे में जागरूक करें कर्मचारी: मान
नेशनल एसोसिएशन आफ पोस्टल इम्पलाईज ने नवनियुक्त अधीक्षक का किया अभिनंदन
भिवानी,(ब्यूरो): नेशनल एसोसिएशन आफ पोस्टल इम्पलाईज ने यहां घंटाघर चौक के निकट स्थित मुख्य डाकघर के अधीक्षक राजेश मान का फूलों का बुक्का देकर अभिनंदन किया। एसोसिएशन के डिविजन सचिव राकेश शर्मा, प्रधान राजेंद्र यादव ने डाकघर के अधीक्षक राजेश मान को आश्वासन दिया कि उन्हें समस्त डाककर्मियों की तरफ पूरा सहयोग दिया जाएगा। इस अवसर पर डाकघर के अधीक्षक राजेश मान ने कहा कि किसी भी संस्था या विभाग के लिए उसके कर्मचारी रीढ़ का काम करते हैं। डाक विभाग जनता के बीच एक विश्वास का नाम है। उन्हें उम्मीद है कि डाक विभाग के सभी कर्मचारी विभाग की बेहतरी के लिए कार्य करें और अधिक से अधिक लोगों को डाक विभाग की योजनाओं व बचत योजनाओं के बारे में जागरूक करेंगे। इस अवसर पर एसोसिएशन के उपसचिव रोशन लाल भी मौजूद रहे।




