HKRNL के तहत लगे शिक्षकों को बड़ी राहत, अब इस दिन तक रहेगा अनुबंध…

चंडीगढ़ : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) के तहत लगे शिक्षकों को राहत दी है। हरियाणा सरकार ने टीचरों का अनुबंध 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। सभी प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (TGT), शारीरिक शिक्षा सहायकों और कला शिक्षकों को अगले आदेश तक मौजूदा स्कूलों में कार्यरत रहने को कहा है। इसके लिए मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दें कि पहले सरकार ने 679 TGT को सरप्लस घोषित करते हुए एक अप्रैल को हटा दिया था। शिक्षकों के हटाने पर विवाद होने पर प्रदेश सरकार ने 28 अप्रैल को आदेश जारी करते हुए न केवल इन्हें फिर से स्कूलों में समायोजित करने का आदेश जारी कर दिया, बल्कि अनुबंध भी सीधे एक साल के लिए 31 मार्च 2026 तक बढ़ा दिया गया है। वहीं सभी शारीरिक शिक्षा सहायकों और कला शिक्षकों का अनुबंध भी एक साल के लिए बढ़ा दिया गया। इसके बाद 13 जून को अचानक से नया आदेश जारी करते हुए अनुबंध 30 जून तक सीमित कर दिया गया था। अब मौलिक शिक्षा विभाग ने भी गुरुवार को इन शिक्षकों का अनुबंध 31 जुलाई तक बढ़ाने का आदेश जारी किया है।