मेजर ध्यानचन्द का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणादायक: भगत सिंह कोठारी

भिवानी, (ब्यूरो): शहीद रमेश कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहानी में मेजर ध्यानचन्द का जन्मदिवस डे के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन धुमधाम से किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मेजर ध्यानचन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में डीपीई जगबीर ग्रेवाल ने मेजर ध्यानचन्द के जीवन और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। प्रवक्ता मंजू ने ध्यानचन्द के जीवन के अविस्मरणीय पलों को पुन: याद किया। प्रवक्ता कृष्ण, काजल और मीनू ने राष्ट्रीय खेल दिवस नामकरण पुरस्कार के बारे में विचार रखे। प्रधानाचार्य भगत सिंह कोठारी ने कहा कि मेजर ध्यानचन्द का जीवन युवाओ के लिए संघर्ष और प्रेरणा की मिसाल है। इससे संबंधित ध्यानचन्द के जीवन के उदाहरण विद्यार्थियों से सांझा किए। उन्होंने कहा कि मेजरध्यानचन्द हॉकी के जादूगर थे। इस अवसर पर डीपीई जगबीर ग्रेवाल, संजय, आजाद के निर्देशन में मनोरंजक खेल गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। प्रधानाचार्य ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता रीतु ने किया।