हरियाणा

पानीपत के सिविल अस्पताल में बड़ा हादसा, रिकवरी रूम में फटा एसी का कंप्रेशर…हर तरफ धुएं के गुब्बार

पानीपत : पानीपत जिले के सिविल अस्पताल की 5वीं मंजिल पर स्थित ऑपरेशन थिएटर के रिकवरी रूम में एसी का कंप्रेशर फट गया। धमाके के साथ एसी में आग लग गई और अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल के फायरमैन ने आग पर काबू पाया। पूरे अस्पताल में धुआं भर गया। आग लगने की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे। गनीमत रही कि आगजनी में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार अस्पताल के 5वें फ्लोर पर ऑपरेशन थिएटर है। इसके बाहर रिकवरी रूम है। ऑपरेशन से पहले मरीज को यहां लाया जाता है। गुरुवार शाम साढ़े छह बजे यहां एसी के कंप्रेशर में धमाका हो गया। एसी में आग लग गई। 5वीं मंजिल पर धुएं के गुब्बार उड़े। हादसे के दौरान मौके पर स्वास्थ्य कर्मचारियों समेत 11 लोग थे। एक महिला की ऑपरेशन थिएटर में डिलीवरी चल रही थी। डिलीवरी को बीच में रोका गया और उन्हें बाहर निकाला गया। कर्मचारियों ने पूरे फ्लोर की खिड़की खोली। अस्पताल के फायरमैन ने पांच सिलेंडर से आग पर काबू पाया।

Related Articles

Back to top button