हरियाणा

पत्रकार समाज का दर्पण होता है: महिपाल ढांडा

शिक्षा मंत्री ने मीडिया सेंटर में पहुंचकर पत्रकारों से पूछा उनका कुशलक्षेम

भिवानी, (ब्यूरो): शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण है। एक पत्रकार ही समाज में व्याप्त समस्याओं और बुराइयों का सामने लाता है। पत्रकारिता में अनेक प्रकार की चुनौतियां भी होती हैं, जिनसे पार करना होता है। पत्रकारिता में निष्पक्षता और सत्यता जरूरी हैं। शिक्षा मंत्री ढांडा शुक्रवार को शुक्रवार को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में परिवादों की सुनवाई के उपरांत स्थानीय पत्रकारों के निमंत्रण पर मीडिया सेंटर पहुंचे। उन्होंने सभी पत्रकार व छायाकारों के साथ परिचय किया। उन्होंने पत्रकारों के साथ समसामयिक विषयों पर बातचीत की। इस दौरान भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ और बवानीखेड़ा के विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि तथा नगर पालिका बवानीखेड़ा के चेयरमैन सुंदर अत्री भी मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए समस्याओं को सामने लाना भी जरूरी होता है, जिसे एक पत्रकार ही सामने लाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता में एक स्पर्धा भी आ गई है, लेकिन इस बीच समाचारों में सत्यता जरूरी है, जिनका आधार तथ्य होते हैं। उन्होंने कहा कि एक पत्रकार समाज और राष्ट्र को जोडऩे का काम करता है, जो कि एक धुरी की तरह है। पत्रकार समाज का एक अहम अंग है। इस दौरान उन्होंने मीडिया सेंटर में जरूरी संसाधनों के लिए पत्रकारों को शीघ्र ही आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने को आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हमेशा पत्रकारों के साथ खड़ी है। पत्रकारों की भलाई के चलते ही सरकार ने पत्रकारों के लिए पेंशन सुविधा लागू की है। सरकार पत्रकारों की हर समस्या पर गहनता से सकारात्मक विचार करती है। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अजय मल्होत्रा, इंद्रवेश दुहन, पुरुषोत्तम तंवर, राजेंद्र चौहान, शिव कुमार गुलिया, सोमबीर शर्मा, जगबीर घणघस, मुकेश रोहिल्ला, सरदार कृष्ण सिंह, दीपक कुमार, मयूर जांगड़ा, विनोद कुमार, वजीर सिंह और अमन कुमार सहित अनेक पत्रकार और छायाकार मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button