अधिकारी समाधान शिविर में आने वाली नागरिकों की समस्याओं को समयबद्ध तरीके से निपटाएं: महेश
समाधान शिविर में एसडीएम महेश कुमार ने सुनी नागरिकों की शिकायतें
भिवानी (ब्यूरो): डीसी महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हाल में एसडीएम महेश कुमार की अध्यक्षता में समाधान शिविर आयोजित हुआ। एसडीएम ने समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनी। एसडीएम ने अधिकारियों से कहा कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जाए। समाधान शिविरों में प्राप्त हो रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें। इस दौरान नगराधीश अनिल कुमार ने भी शिकायतों को सुना।
एसडीएम व नगराधीश के समक्ष सेक्टर-23 निवासी एसके सिंगला ने पेयजल की समस्या, महिपाल ने पीपीपी में अपने पुत्र को दिव्यांग दर्शाने बारे, राजीव कॉलोनी निवासी बबीता ने पेयजल में सीवरेज का गंदा पानी आने के समाधान बारे, हालुवास निवासी राहुल शर्मा ने बिजली के लटकते तारों को उच्चा करवाने बारे, मूर्ति देवी ने अवैध निर्माण हटवाने, राम अवतार शर्मा ने आय कम करवाने बारे, सावित्री ने डॉ. भीमराव अंबेडकर नवीनीकरण योजना का लाभ दिलवाने बारे, रोहतास ने पुशपालन डेयरी ऋण दिलवाने बारे आदि ने अपनी-अपनी शिकायतें रखी।
उन्होंने सभी शिकायतों को बड़े ही गौर से सुना और मौके पर निपटाने होने वाली समस्याओं का निपटारा किया तथा शेष शिकायतों के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी पेयजल लाईन लीकेज हैं, उनको तुरंत प्रभाव से दुरूस्त करें ताकि घरों में गंदा पानी न जाए। इसी प्रकार से सीवरेज लाईनों को भी दुरुस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि नागरिकों को स्वच्छ पेयजल मिलना चाहिए।
इस दौरान डीडीपीओ आशीष मान, तहसीलदार सुरेश कुमार, यातायात प्रबंधक भरत सिंह परमार, गैर सरकारी सदस्य राम किशन हालुवासिया सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे ।




