व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल कराएंगे : महेश चौहान

न्यूज़ डेस्क उत्तर प्रदेश । नोएडा । राजेश शर्मा । उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा इकाई के एक प्रतिनिधि मंडल ने चेयरमैन नरेश कुच्छल की अगुवाई में नोएडा महानगर के नव नियुक्त भाजपा अध्यक्ष महेश चौहान को बुके भेंटकर जोरदार स्वागत किया।
प्रतिदिन मंडल के अध्यक्ष राम अवतार सिंह ने कहा कि पूर्व महानगर अध्यक्ष द्वारा व्यापारियों की समस्याओं को हल कराया जाता रहा है, यही उम्मीद हमें आपसे भी है।
इस मौके पर नोएडा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया की वे व्यापारियों की समस्या को प्राथमिकता से हल कराएंगे। उन्होंने कहा कि नोएडा महानगर में जो भी व्यापारियों की समस्याएं हैं, उसे लिखित उनको दें।
इस अवसर पर नरेश कुच्छल (चेयरमेन) राम अवतार सिंह (अध्यक्ष) मनोज भाटी (वरिष्ठ महामंत्री) दिनेश महावर (वरिष्ठ महामंत्री) संदीप चौहान (महामंत्री) अंकित शर्मा, विक्रांत चौहान, ओमपाल शर्मा, मूलचंद गुप्ता, एस एन गोयल, पीयूस वालिया आदि उपस्थित रहे।