हरियाणा

महात्मा ज्योतिबा फुले की निकाली गई शोभा यात्रा

भिवानी, (ब्यूरो): सैनी कल्याण परिषद द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की शोभा यात्रा हनुमान ढाणी स्थित सैनी धर्मशाला से शुरू की गई। जिसमें समाज के महापुरुषों की झांकियां एवं नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई। संस्था के प्रधान भुपसिंह सैनी ने बताया कि यह 198 वीं जयंती समाज के सभी लोगों द्वारा मिलजुल कर बनाई गई। उन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा उत्थान एवं समाज को कुरीतियों से दूर करने में लगा दिया। शोभायात्रा में सानिध्य महंत डा. अशोक गिरी व महंत चरणदास महाराज का रहा। उन्होंने बताया कि ज्योतिबा फुले ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया है। विशेष रूप से नारी शिक्षा के क्षेत्र में उनकी धर्मपत्नी सावित्री बाई फुले को शिक्षित किया। पूरे भारत वर्ष में प्रथम महिला कालेज सावित्री बाई फूल के नाम पर ही है। इस अवसर पर राजकुमार सैनी, कोषाध्यक्ष महेन्द्र सैनी, आजाद सैनी, राधेश्याम ठेकेदार, राजकुमार डीजेवाला, रमेश सैनी, उमेद सैनी नौरंगाबाद, सुभाष विद्यानगर, रामकिशन मौर्य, महासचिव सुरेश, डा. जगमोहन सैनी, डा. रामसिंह, बीर सिंह सैनी, सुरजीत, चिरंजीलाल, सुरेश चन्द्र, नरेश सैनी, विजय सैनी, मुकेश सैनी, नवीन मोमटो वाले, हवासिंह सैनी, मोनू सैनी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button