एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

महाराष्ट्र सरकार की नजर अपराधियों पर नहीं हमारी गतिविधियों पर है… बाबा सिद्दीकी मर्डर पर ठाकरे-पवार का हमला

एनसीपी (अजित पवार) गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर सियासत तेज हो गई है. शिवसेना के चीफ उद्धव ठाकरे और एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने बाबा सिद्दीकी के मर्डर को लेकर शिंदे सरकार पर हमला बोला है. उद्धव ठाकरे ने कहा, महाराष्ट्र सरकार की नजर अपराधियों पर नहीं हमारी गतिविधियों पर है.

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की देर रात बांद्रा में हत्या हुई. जिस समय वो अपने बेटे और कांग्रेस के विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से घर के लिए निकले तभी उन पर फायरिंग की गई. 3 शूटर्स ने उन को गोलियां मारी. इसी के बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका.

उद्धव-पवार ने किया हमला

बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, चाहे बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी हो या रेप आरोपी अक्षय शिंदे का एनकाउंटर हो, इस सरकार के हर काम पर संदेह उठाया जा रहा है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के फौरन बाद मुंबई पुलिस एक्शन में आ गई है, पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया और 1 आरोपी की अभी भी तलाश की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा, हमें यकीन नहीं है कि गिरफ्तार किए गए ये आरोपी कौन हैं. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, महाराष्ट्र सरकार की नजर अपराधियों पर नहीं हमारी गतिविधियों पर है.

सीएम चेहरे को लेकर क्या कहा?

महाराष्ट्र में बहुत जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. राज्य में नवंबर के महीने में चुनाव हो सकते हैं. इसी के चलते सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी चीज होती है सीएम फेस का ऐलान. इसी को लेकर महाविकास अघाड़ी ने अपने गठबंधन के सीएम फेस के ऐलान को लेकर कहा, महायुति को पहले उनके सीएम चेहरे का ऐलान करने दीजिए, उसी के बाद हम भी अपने मुख्यमंत्री फेस का ऐलान करेंगे.

मुख्यमंत्री चेहरे के ऐलान को लेकर एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने कहा, उद्धव ठाकरे ने सीएम के चेहरे के बारे में जो कुछ भी कहा वह बिल्कुल सही है और यही होगा. शरद पवार ने शिंदे सरकार पर हमला करते हुए कहा, माझी लड़की बहिन योजना धोखा थी.

Related Articles

Back to top button