हरियाणा

ऐतिहासिक होगा महाराणा जयंती समारोह : मड्डू

भिवानी, (ब्यूरो): वरिष्ठ भाजपा नेता परमजीत सिंह मड्डू ने कहा कि मई माह में होने वाला प्रदेश स्तरीय महाराणा प्रताप जयंती समारोह ऐतिहासिक होगा। उन्होंने महाराणा प्रताप जयंती समारोह के लिए जनसम्पर्क अभियान चलाया हुआ है । इसी क्रम में मंगलवार को गांव तिगड़ाना में युवाओं की बैठक आयोजित की और उनको समारोह की सफलता के लिए अभियान चलाए जाने का आहवान किया।तिगड़ाना के अलावा अन्य आधा दर्जन गांवों में जनसम्पर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि महापुरुष किसी एक विशेष बिरादरी के नहीं बल्कि 36 बिरादरी के लोगों के आदरणीय होते है। उनकी स्मृति में सभी को कार्यक्रम का आयोजन करके याद करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जो युवा व व्यक्ति महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर चलता है। उस व्यक्ति को कभी भी जीवन असफलता का मुख नहीं देखना पड़ता।  उन्होंने युवाओं से महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर चलने का आहवान किया। उन्होंने बताया कि समारोह स्थल का चयन लोगों से विचार विमर्श करके किया जाएगा। इस मौके पर  शैली जेलदार, विजेंद्र, कैप्टेन नरेंद्र, विजयंत,सुभाष, हरिओम, कमल, दीपक, अशोक, भीम, संदीप, लाला, आकाश, नेत्र, सुरेश चौहान आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button