Life Style

हरतालिका तीज के लिए बेस्ट हैं माधुरी दीक्षित के ये सूट और साड़ी, इन्हें ऐसे करें स्टाइल

हरतालिका तीज के लिए माधुरी दीक्षित की ये पीच कलर की साड़ी एक अच्छा ऑप्शन है. इस साड़ी में गोल्डन वर्क हुआ है, जिसके साथ एक्ट्रेस ने गोल्डन रानी हार पहना है. आप भी इसे गोल्डन ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं.

1 / 6

हरा कलर तीज के लिए शुभ माना जाता है. ऐसे में आप माधुरी की ये सेमी सिल्क की साड़ी कॉपी कर सकती हैं. इस साड़ी के बोर्डर में कट वर्क हुआ है, जिसके साथ एक्ट्रेस ने हैवी एंब्रॉयडरी का ब्लाउज वियर किया है.

हरा कलर तीज के लिए शुभ माना जाता है. ऐसे में आप माधुरी की ये सेमी सिल्क की साड़ी कॉपी कर सकती हैं. इस साड़ी के बोर्डर में कट वर्क हुआ है, जिसके साथ एक्ट्रेस ने हैवी एंब्रॉयडरी का ब्लाउज वियर किया है.

2 / 6

सुहागन के लिए लाल रंग काफी शुभ होता है. हरतालिका तीज के खास मौके पर आप भी लाल रंग की साड़ी पहन सकती हैं. इसके लिए माधुरी की के सिल्क की साड़ी काफी अच्छा ऑप्शन है. इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने कॉन्ट्रास्ट कर ग्रीन नेकलेस वियर किया है.

सुहागन के लिए लाल रंग काफी शुभ होता है. हरतालिका तीज के खास मौके पर आप भी लाल रंग की साड़ी पहन सकती हैं. इसके लिए माधुरी की के सिल्क की साड़ी काफी अच्छा ऑप्शन है. इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने कॉन्ट्रास्ट कर ग्रीन नेकलेस वियर किया है.

3 / 6

साड़ी के अलावा आप हरतालिका तीज पर लाल रंग का सूट भी वियर कर सकती हैं. इस तस्वीर में माधुरी ने फ्रॉक सूट पहना है, जिसमें हैवी वर्क हुआ है. इसके साथ फ्लेयर्ड प्लाजो दिया गया है, जो इस एक बढ़िया लुक दे रहा है.

साड़ी के अलावा आप हरतालिका तीज पर लाल रंग का सूट भी वियर कर सकती हैं. इस तस्वीर में माधुरी ने फ्रॉक सूट पहना है, जिसमें हैवी वर्क हुआ है. इसके साथ फ्लेयर्ड प्लाजो दिया गया है, जो इस एक बढ़िया लुक दे रहा है.

4 / 6

रानी पिंक कलर का ये सूट भी काफी बढ़िया लग रहा है. इसमें ज्यादा हैवी वर्क नहीं है. ऐसे में जिन महिलाओं सिंपल और सोबर लुक चाहिए. वो माधुरी के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं. इसके साथ आप बन भी बना सकती हैं.

रानी पिंक कलर का ये सूट भी काफी बढ़िया लग रहा है. इसमें ज्यादा हैवी वर्क नहीं है. ऐसे में जिन महिलाओं सिंपल और सोबर लुक चाहिए. वो माधुरी के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं. इसके साथ आप बन भी बना सकती हैं.

5 / 6

माधुरी दीक्षित इस तस्वीर में पर्पल कलर का सूट पहने नजर आ रही हैं, जिसमें पैच वर्क हुआ है. ऑल ओवर एक ही कलर का ये सूट काफी बढ़िया लुक दे रहा है. इसके साथ लाइट मेकअप करके आप अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं. Patch Work Suit

माधुरी दीक्षित इस तस्वीर में पर्पल कलर का सूट पहने नजर आ रही हैं, जिसमें पैच वर्क हुआ है. ऑल ओवर एक ही कलर का ये सूट काफी बढ़िया लुक दे रहा है. इसके साथ लाइट मेकअप करके आप अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं.

6 / 6

Related Articles

Back to top button