उत्तर प्रदेश

घने कोहरे और ठंडी हवाओं की चपेट में लखनऊ-वाराणसी, जानें आज का मौसम अपडेट

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में रात के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. खासकर लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में सबसे ठंडी रातें देखी जा रही हैं. यहां रात का न्यूनतम 12 से 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. दिन का तापमान 26 से 29 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा रहा है.

बता करें सूबे की राजधानी लखनऊ की तो 13 नवंबर को यहां अधिकतम तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 से 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. रातें ठंडी रहने की वजह से सुबह घने कोहरे/धुंध और ठंडी हवाओं के साथ लोगों ने स्वेटर-शॉल और जैकेट निकालने शुरू कर दिए हैं.

वाराणसी मे कैसा रहेगा मौसम?

वहीं, वाराणसी में आज दिन का तापमान करीब 28 से 29 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. गंगा घाटों पर सुबह कोहरे के साथ हवा ठंडी महसूस होगी. नदी किनारे रहने वाले लोग, गाइड और पर्यटक अपनी दिनचर्या सावधानी से कर रहे हैं. पर्यटक और स्थानीय लोग ठंड से बचने के लिए सुबह गर्म कपड़े पहन रहे हैं. आज का एयर क्वालिटी इंडेक्स – (AQI) जानने के लिए यहां क्लिक करें.

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?

राजस्थान के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है. बुधवार सुबह तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 8.3 से 14.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ है, जो कि सामान्य से करीब 2-3 डिग्री सेल्सियस कम है. राज्य में 15 नवंबर तक सीकर और झुंझुनू जिले में शीतलहर चलने की संभावना है.

झारखंड में कैसा रहेगा मौसम?

आईएमडी ने राज्य के 7 जिलों में 15 नवंबर तक के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. गढ़वा, पलामू, गुमला, चतरा, लातेहार, लोहरदगा और सिमडेगा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. इससे अगले 3 दिन में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम रहेगा.

Related Articles

Back to top button