एक्सक्लूसिव खबरेंराजनीति

लखनऊ ने दिल्ली को नाराज कर दिया, बजट से यूपी गायब…अखिलेश यादव का तंज

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में पेश किया. आज यानी बुधवार से संसद में बजट पर चर्चा है. संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सांसदों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि लखनऊ ने दिल्ली को नाराज कर दिया. बजट से उत्तर प्रदेश गायब है.

विपक्ष के प्रदर्शन में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, हम सभी मांग कर रहे थे कि किसानों को एमएसपी मिलना चाहिए, लेकिन समर्थन मूल्य किसानों के बजाय उन गठबंधन सहयोगियों को दिया जाता है जो अपनी सरकार बचा रहे हैं.

अखिलेश यादव ने और क्या कहा?

अखिलेश यादव ने आगे कहा, सरकार महंगाई को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी. उत्तर प्रदेश को कुछ नहीं मिला. डबल इंजन सरकार से यूपी को डबल फायदा मिलना चाहिए था. मुझे लगता है कि लखनऊ की जनता ने दिल्ली की जनता को नाराज कर दिया है. डबल इंजन सरकार का क्या फायदा.

दरअसल, इस बार के लिए लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को निराशा मिली है. वह 33 सीट ही जीतने में सफल हो पाई. वहीं, सपा के खाते में 37 सीटें आईं. यूपी में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के कारण ही अखिलेश ने कहा कि लखनऊ ने दिल्ली को नाराज कर दिया, जिसकी वजह से यूपी बजट से गायब रहा.

Related Articles

Back to top button