राष्ट्रीय

प्रेमिका का मैसेज देख डिप्रेशन में गया प्रेमी, सुसाइड, डेढ़ महीने बाद हुआ खुलासा

राजस्थान के जालौर में 21 साल के सुरेश कुमार मेघवाल ने फंदा लगाकर जान दे दी थी. अब इस मामले में डेढ़ महीने बाद सुरेश के पिता ने हत्या के लिए उकसाने की FIR दर्ज करवाई है. उन्होंने सुरेश की गर्लफ्रेंड पर गंभीर आरोप लगाए. कहा- गर्लफ्रेंड के उकसाने पर मेरे बेटे ने जान दी है. 29 नवंबर को सुरेश का शव फंदे से लटका मिला था. दरअसल, डेढ़ महीने बाद अलमारी में सुसाइड नोट पड़ा मिला, जिसमें सुरेश ने लिखा है- कोई बात नहीं मेरी जान… अब मैं अलविदा कह रहा हूं.

मामला आहोर थाना क्षेत्र के गोदन गांव का है. दिन था 29 नवंबर 2025 का. यहां घर के कमरे में सुरेश का शव पंखे से लटका मिला. लाश देख परिजन चौंक गए. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. इसे आत्महत्या का केस मानकर बंद कर दिया गया. मगर डेढ़ महीने बाद सुरेश के पिता जब उसकी अलमारी में कुछ सामान रख रहे थे तो उन्हें वहां एक लेटर मिला.

सुरेश का सुसाइड नोट अलमारी से मिला

लेटर पढ़कर वो चौंक गए. ये सुरेश का सुसाइड नोट था. सुसाइड नोट में उसने प्रेमिका को अपना पहला और आखिरी प्यार बताया है. उसने लिखा कि वह उसे अपनी पत्नी मान चुका था और उसके साथ भविष्य के कई सपने देखे थे. नोट में यह भी लिखा गया है कि प्रेमिका से बात न होने पर वह रात-रात भर रोता रहता था. अंत में उसने लिखा- कोई बात नहीं मेरी जान. अब मैं अलविदा कह रहा हूं. गुड-बाय माय लव.

गर्लफ्रेंड ने भेजा था भावुक मैसेज

सुरेश के पिता ने बताया- जिस लड़की से मेरा बेटा प्यार करता था, वो हमारी रिश्तेदारी में आती है. इसलिए उनकी शादी नहीं हो सकती थी. दोनों परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे. सुरेश को हमने कई बार समझाया. मगर वो लड़की बार-बार मेरे बेटे को मैसेज करती थी. यहां तक कि सुरेश की मां भी युवती के घर जाकर उसे बार-बार संपर्क न करने की समझाइश कर चुकी थी.

फिर एक दिन उस लड़की ने जहर की शीशी की फोटो सुरेश को मोबाइल पर भेजी. साथ में मैसेज लिखा- बाय बाय डिकु, खुश रहना. मैं बहुत परेशान करती हूं ना. अब आपको जो ठीक लगे, वह कर लेना, जब मैं ही नहीं रहूंगी तो इस मैसेज को पढ़कर सुरेश को लगा कि उसकी प्रेमिका जहर खाकर आत्महत्या करने जा रही है. फिर सुरेश ने ही सुसाइड कर लिया.

Related Articles

Back to top button