राष्ट्रीय

मर्डर के बाद प्रेमी गिरफ्तार, प्रेमिका ने तोड़ी सगाई; जेल से रिहाई के बाद सड़क पर ही किया अपहरण

कर्नाटक के बेंगलुरु में इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार एक युवती के लिए आफत बन गया. मामला किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. एक युवती को इंस्टाग्राम पर मैकेनिक से प्यार हुआ. इस बीच वह हत्या के मामले में जेल चला गया. युवती को जब इस बात का पता चला तो वह उससे दूरी बनाने लगी. फिर क्या था आरोपी ने अपना प्यार पाने के लिए सारी सीमाओं को लांघकर चाकू की नोक पर बीच राह युवती का अपहरण कर लिया.

बेंगलुरु में रंगा नाम के एक मैकेनिक ने इंस्टाग्राम के जरिए मिली युवती के शादी से इनकार करने के बाद उसका अपहरण कर लिया. मैकेनिक रंगा और युवती की मुलाकात करीब दो साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी. बाद में दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और प्यार में बदल गई. कुछ समय बीत जाने के बाद रंगा ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव भी रखा. हालांकि, उन दोनों की शादी हो पता इससे पहले ही फरवरी 2024 में रंगा ने अपने दोस्त चेतन के लिए भद्रा नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी.

युवती ने इंस्टा किया डिलीट

बतरायणपुरा पुलिस ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कर रंगा को गिरफ्तार कर लिया. युवती को यह जानकर सदमा लगा कि रंगा जेल में है. रंगा की आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में जानते ही युवती ने फैसला कर लिया कि वह उससे कोई भी संपर्क नहीं रखेगी. उसने रंगा का मोबाइल नंबर, सोशल मीडिया कॉन्टैक्ट्स ब्लॉक कर दिए और अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया. जमानत पर रिहा होने के बाद रंगा ने युवती से संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन युवती ने उसे संबंध रखने से मना कर दिया.

चाकू की नोक पर युवती का अपहरण

इसके बाद ने रंगा ने युवती और उसके परिवार को परेशान कर शुरू कर दिया. वह हर रोज उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. लाख बार समझाने के बाद भी रंगा युवती को छोड़ने के लिए तैयार नहीं था. वह उसका कॉलेज तक पीछा करने लगा. एक दिन रंगा ने युवती के घर में घुसकर उसकी मां पर जानलेवा हमला करने की कोशिश भी की. सभी कोशिश से परेशान होकर कुछ दिनों पहले रंगा ने चाकू की नोक पर बीच सड़क से युवती का अपहरण कर लिया.

सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई और महज 12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने युवती को सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही रंगा और उसके एक साथी को अरेस्ट कर लिया.

Related Articles

Back to top button