उत्तर प्रदेश

कमल का फूल विकास व सुशासन की गारंटी: मेनका गांधी बोलीं- ‘भाजपा गरीबों व वंचितों की हितैषी’

सांसद मेनका संजय गांधी ने बुधवार को कादीपुर विधानसभा में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा भाजपा गरीबों व वंचितों की हितैषी पार्टी हैं। पीएम मोदी ने पिछले पांच सालों में गरीबों को दिल खोलकर मकान, शौचालय, आवास, आयुष्मान कार्ड, मुफ्त राशन, मुफ्त...

सांसद मेनका संजय गांधी ने बुधवार को कादीपुर विधानसभा में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा भाजपा गरीबों व वंचितों की हितैषी पार्टी हैं। पीएम मोदी ने पिछले पांच सालों में गरीबों को दिल खोलकर मकान, शौचालय, आवास, आयुष्मान कार्ड, मुफ्त राशन, मुफ्त गैस कनेक्शन सहित तमाम योजनाओं का लाभ दिया हैं।

हर गरीब के पास होगा अपना आशियाना
गांधी ने कहा घबराओ मत, जिन पात्र लोगों को अभी तक आवास नहीं मिला हैं उनके लिए इसी साल 1 लाख मकान और लाऊंगी। हर गरीब के पास अपना आशियाना होगा। उन्होंने कहा कमल का फूल विकास और सुशासन लाने की गारंटी है। 5 सालों में 5 हजार गरीबों की शादियां कराई गई हैं। 400 दिव्यांगों को मोटराइज्ड साइकिल दी गई है। उन्होंने कहा हमारी पार्टी हर वक्त गरीबों की मदद के लिए खड़ी रहती है। उन्होंने अपनी तमाम उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा हम जनता की मांग के मुताबिक काम करते आए हैं, आगे भी करते रहेंगे। गांधी ने कहा मेरे और मेरे पार्टी के कंधे ताकतवर हैं। हम आपके बोझ को खुशी से उठाएंगे और आपकी मुसीबत को हल्का करेंगे।

विधायक राजेश गौतम ने सांसद गांधी की तमाम उपलब्धियों का बखान करते हुए कहां 70 वर्षों में यह ऐसी पहली सांसद है जो हर महीने में दो बार आकर तीन-तीन दिन रुक कर जनता के दुख दर्द को बांटती रही हैं। इन्होंने संसदीय क्षेत्र में विकास व खुशहाली लाने का काम किया है। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि बुधवार को गांधी कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कटघरा,गोपालपुर कादीपुर खुर्द,सरायरानी,गौरा बीबीपुर,बनकेगांव,मलिकपुर नोनरा,अखंडनगर, अमरेथू डडिया,ककना, मालापुर, मखदूमपुर, लक्ष्मणपुर,कादीपुर नगर एवं शहर के रूहट्टा गली में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में शामिल हुई।

Related Articles

Back to top button