उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

भगवान कृष्ण यदुवंशी नहीं, जाट थे? नंदगांव की दीवारों पर लिखी बातों से मचा बवाल

उत्तर प्रदेश के मथुरा में भगवान श्री कृष्ण की जाति जाट बताई गई. कुमार साहब सिंह नामक शख्स ने घरों की दीवारों पर श्री कृष्ण को लेकर ऐसी बातें लिखवाईं. इसे लेकर जमकर बवाल मचा. पुलिस ने फिर उस शख्स के खिलाफ FIR दर्ज की और दीवारों पर लिखीं उन बातों को मिटवाया.

मामला नंद गांव का है. मंगलवार को जब लोगों की नजर घरों की दीवारों पर लिखी बातों पर गई तो बवाल मच गया. लोग बरसाना थाना पहुंचे. वहां फिर नगर पंचायत की तरफ से FIR दर्ज कराई गई. पुलिस ने मामले में एक्शन लिया है.

धार्मिक भावनाओं को ठेस

राधा कृष्ण की लीलाओं का नंदगांव बरसाना का कण-कण भगवान के कुल वंश आदि का प्रमाणिक तमाम पुराण ग्रंथों मैं मिलता है इसके बावजूद कुमार साहब सिंह नाम के व्यक्ति एन दीवारों पर जगह-जगह नंदगांव का इतिहास लिखवाया है. इसमें भगवान श्री कृष्ण को जाट कुल का बताया है.

नंद गांव में रहने वाले सुशील गोस्वामी ने कहा- यह सब मनगढ़ंत बातें हैं. ऐसा करके जातीय द्वेष फैलाने की साजिश की गई है. नंदगांव के घरों की दीवारों पर नंदगांव का इतिहास शीर्षक से जगह-जगह भगवान श्रीकृष्ण की जाति जाट लिखवा दिया गया. ऐसा करके लोगों की धार्मिक भावनाओं को शख्स ने ठेस पहुंचाया है.

पुलिस ने लिया एक्शन

मामले की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई. पुलिस ने फिर इस पर एक्शन लिया. थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निरवाल ने बताया- कुमार साहब सिंह नामक शख्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. जो विवादित टिप्पणी दीवारों पर लिखी गई थी उसको मिटा दिया गया है. मामले में आगामी जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button