Life Style
वर्क से पार्टी तक हर मौके पर स्टाइलिश दिखें, फुटवियर कलेक्शन में जरूर शामिल करें ये 5 तरह की हील्स

- स्टिलेटोस हील्स दिखने में काफी स्लीक और शार्प होती हैं. ये वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशन आउटफिट पर कमाल की लगती हैं. डिनर डेट से लेकर वेडिंग फंक्शन में आप इसे अपनी तरह से स्टाइल कर सकती हैं. फुटवियर कलेक्शन में इस हील्स को शामिल करके आप इसे कई आउटफिट पर पहन सकती हैं.

- किटेन हील्स भी स्टेलिटॉस की तरह ही लगती हैं. इन हील्स को ज्यादा तर महिलाएं कॉर्पेरट आउटफिट पर पहनना पसंद करती हैं. ये एक ऑल राउंडर हील्स होती है, जो डे से लेकर नाइट तक हर इवेंट के लिए परफेक्ट होती है. साथ ही ये पहनने में काफी कंफर्टेबल भी होती है.
- आजकल महिलाओं के प्लेटफॉर्म हील्स काफी पसंद आ रही हैं, क्योंकि ये कंफर्टेबल होती हैं और दिखने में काफी स्टाइलिश लगती हैं. इससे पहनने के बाद बोल्ड और ग्लैमरस लुक आता है. आप इसे हर तरह की ड्रेस के साथ वियर कर सकती हैं.
- वेज हील्स भी पहनने में काफी आरामदायक होती हैं. इसकी हील्स मोटी और चौड़ी होती है, जिससे चलने में परेशानी नहीं होती और गिरने का भी खतरा कम होता है. ये कैजुअल वियर के लिए अच्छा ऑप्शन है. आप इसे भी जींस, साड़ी या फिर शॉर्ट ड्रेस के साथ वियर कर सकती हैं.
- प्रोफेशनल यूज के लिए भी ज्यादातर लड़कियां ब्लॉक हील्स को चुनती हैं. ये वर्सटाइल होती है, जिसे आप हर किसी आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं. चलने में आरामदायक और दिखने में स्टाइल ये हील्स काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं.







