एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

यमुनानगर में लोडिंग ट्रक में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान

यमुनानगर की सरस्वती शुगर मिल के बाहर अचानक एक लोडिंग ट्रक में आग लग गई। ट्रक चालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। ट्रक में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया।

जानकारी के अनुसार ट्रक चालक ट्रक को लेकर कहीं जा रहा था कि अचानक चालक के पीछे से ही आग की लपटें उठने शुरू हो गई और ट्रक केबिन में आग फैल गई। वहीं, ट्रक चालक ने कूद कर जान बचाई।

हालांकि आग की लपटों को देख सरस्वती शुगर मिल और ISZEK में काम कर रहे हैं कर्मचारियों ने आग पर काबू पर शुरू कर दिया और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। आग की सूचना मिलने पर कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों को पता नहीं चल पाया है।

Related Articles

Back to top button