हरियाणा

बाल महोत्सव में लिटिल हार्टियन्स मंतिका, दृप्ति व आशिता ने किया नाम रोशन

भिवानी, (ब्यूरो): जिला बाल कल्याण परिषद, हरियाणा द्वारा रोहतक में आयोजित जोनल स्तरीय बाल महोत्सव में विभिन्न स्मूहों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है जिसके अन्र्तगत एकल नृत्य प्रतियोगिता के द्वितीय ग्रुप में आशिता ने प्रथम व जी.के. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के चतुर्थ वर्ग में मंतिका व दृप्ति ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया। इस अवसर पर विद्यालय के महासचिव संजय गोयल, एम.डी. पवन गोयल व भावना गोयल ने बच्चों की इस उपलब्धि पर बच्चों, अध्यापकों व अभिभावकों को उनके अथक परिश्रम की सराहना करते हुए व उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हे बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व बताया कि जिला स्तर पर आयोजित बाल महोत्सव में भी अपनी अदभुत प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मंतिका व दृप्ति ने प्रथम व आशिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए जिला स्तर पर विद्यालय व अभिभावको का नाम रोशन किया था। प्रबंधक सतीश गोयल व रवि गोयल, निदेशक रामानन्द सिंघल, ऐश्वर्या सिंघल, राहुल गोयल, विनय गोयल व निश्चल गोयल, प्राचार्य दीपक जोशी, उप-प्राचार्य मनमोहन चावला ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर कोर्डिनेटर संचित जैन, निशा रानी, सोनिया, रश्मि, महेष्ठा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

Related Articles

Back to top button