हरियाणा

लिटल हार्टियन्स ने मनाया पर्यावरण जागरूकता सप्ताह

भिवानी, (ब्यूरो): लिटल हार्टस ग्रुप ऑफ स्कूलस के सभी विद्यालयों में पर्यावरण जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया जिसके अंर्तगत विद्यार्थियों ने पेंटींग बनाकर पेड़ लगाओ, जल बचाओं, धरती व पर्यावरण बचाओं के संदेश दिये। विद्यालय के महासचिव संजय गोयल, एम.डी. पवन गोयल व भावना गोयल ने बताया कि इस अवसर पर लिटल हार्टस पब्लिक स्कूल, भिवानी में आठवी कक्षा के बच्चों की पेंटींग गतिविधि, स्टोरी टैलिंग गतिविधि व पर्यावरण संबंधी लघु नाटिका का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने एक से बढक़र एक आकर्षक पेंटींग बनाते हुए व स्टोरी टैलिंग के माध्यम से अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए व सैक्टर-13 स्थित लिटल हार्टस इन्टरनेशनल स्कूल की आठवी कक्षा की बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट गतिविधि व प्ले ग्रुप की ग्रीन डे सेलीब्रेशन गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने मनुष्य जीवन में प्रकृति के महत्व को दर्शाते हुए अपनी अदभुत प्रतिभा से सबको आश्चर्यचकित कर दिया। उन्होने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों का पर्यावरण के प्रति लगाव उत्पन्न होता है जिससे वे अपने आस-पास का वातावरण स्वच्छ रख सके व धरती को प्रदुषण संबंधी समस्याओं से बचा सके। छठी व सातवी कक्षा की छात्राओं ने लघुनाटिका के द्वारा धरती व पर्यावरण बचाओं व पेड़ लगाओं के संदेश दिए। बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए विद्यालय की निदेशिका ऐश्वर्या सिंघल, निदेशक राम सिंघल, राहुल गोयल, निश्चल गोयल, साक्षी गोयल व प्राचार्य दीपक जोशी, प्राचार्या आरती शर्मा, उप-प्राचार्य मनमोहन चावला ने उनकी प्रशंसा की व उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कोर्डिनेटर मेनका चौधरी, कविता शर्मा, कविता बंसल, सुषमा, प्रमिल, मिनाक्षी, नेहा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

Related Articles

Back to top button