एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

Liquor Mafia ने छीन ली 4 लोगों की खुशियां, पुलिस जवान को गाड़ी से रौंदा…पीछे रह गया मासूम बच्चा, बूढ़े मां-बाप

सोनीपतः हरियाणा के सोनीपत के पुलिस जवान संदीप को शराब तस्करों ने दिल्ली में  ड्यूटी के दौरान गाड़ी से रौंद दिया। घटना में संदीप की मौत हो गई और परिवार का इकलौता कमाने वाला चला गया। सोनीपत में शनिवार को संदीप के शव का अंतिम संस्कार किया गया है।

जानकारी के अनुसार, संदीप ने 2018 में दिल्ली पुलिस ज्वाइन की थी। इसके बाद वह लगातार अपने ड्यूटी निभा रहा था। 4 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी और उसका 3 साल का एक बेटा है। संदीप अपने परिवार में इकलौता बेटा था। उसके माता-पिता भी बीमार रहते हैं। संदीप दिल्ली के नांगलोई थाने में तैनात था। इस दौरान उसने शराब तस्करों को नाके पर रोकने का इशारा किया तो उन्होंने अपनी गाड़ी नहीं रोकी और संदीप को सीधी टक्कर मार दी। इतना ही नहीं, 10 मीटर तक वह संदीप को घसीटते रहे।

परिवार और ग्रामीणों का कहना है कि संदीप अपनी ड्यूटी निभा रहा था और जिस तरह उसकी हत्या की गई है, यह निंदनीय है। ऐसे आरोपियों का तो एनकाउंटर कर देना चाहिए और अभी तक पुलिस ने कोई गिरफ्तारी भी नहीं की है। हमारी मांग है कि सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए और परिवार को न्याय दिलाया जाए ।

Related Articles

Back to top button