एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

नए बने राधा स्वामी सत्संग घर की तरफ जाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर

फिल्लौर : जालंधर के नजदीक पड़ते गांव प्रतापपुरा में  नए बने राधा स्वामी सत्संग घर की तरफ जाने लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, फगवड़ा में किसानों द्वारा लगाए गए धरने के कारण  फिल्लौर से लुधियाना की तरफ लंबा जाम लगा है।

बताया जा रहा है कि यह जाम 7 किलो मीटर तक लगा हुआ है। ऐसे में वाहनों को राधा स्वामी सत्संग घर वाली  रोड से निकाला जा रहा है। ऐसे में अगर आप सत्संग भवन या लुधियाना की तरफ जा रहे है तो लंबे जाम में फंस सकते है। यहां तक कि एंबुलैंस और टू व्हीलर तक नहीं निकाले जा रहे है।

बता दें कि  डेरे के सत्संग घरों की बढ़ती संख्या के चलते, गांव प्रतापपुरा में एक नया सत्संग घर स्थापित किया गया है, जिसके लिए 3.5 एकड़ जमीन ली गई है। इस भूमि की बाउंड्री वॉल बनाने का कार्य शनिवार को पूरा किया गया, और इस काम को एक ही दिन में यानि सिर्फ 12 घंटे में ही अंजाम देकर सेवादारों ने सेवा और अनुशासन की मिसाल पेश की।

Related Articles

Back to top button