आइडियल स्कूल में जीवन कौशल से संबंधित कार्यशाला आयोजित
भिवानी, (ब्यूरो): गांव चांग स्थित आईडियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षक की भूमिका में सीबीएसई बोर्ड से सरजीत कुमार व पूनम शर्मा ने अध्यापकों को प्रशिक्षित करने का महत्वपूर्ण कार्य किया। प्रशिक्षण में जीवन कौशल से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की गई। विद्यालय निदेशक अशोक मुंजाल, प्राचार्य नवीन पारीक, प्रबंधक समिति के सदस्य सोमप्रकाश, सुनील रहेजा, हरीश रहेजा, प्राथमिक हैड चारू मेहता व समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। प्रशिक्षक सरजीत कुमार ने जीवन में कौशल की भावना के सीखने पर बल दिया तथा बताया कि समय-समय पर एक अध्यापक को इन कौशल को प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कुछ मनोरंजक गतिविधियां भी करवाई। जिससे सभी के अन्दर एक नई ऊर्जा का संचार हो रहा था। प्रशिक्षिका पूनम शर्मा ने केस स्टडी के बारे में विस्तार से समझाते हुए बताया कि हमें किसी भी समस्या को पहली अच्छी से समझना चाहिए फिर उसका समाधान करना चाहिए। विद्यालय निदेशक अशोक मुंजाल व प्राचार्य नवीन पारीक ने प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया व उन्हें एक स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।




