लाइसेंस धारकों को भी जमा करवाने होंगे अपने हथियार, आचार संहिता को देखते हुए प्रशासन अलर्ट
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक करवाने के लिए गोहाना प्रशासन बिल्कुल अलर्ट पर है।
गोहाना (सुनील जिंदल): लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक करवाने के लिए गोहाना प्रशासन बिल्कुल अलर्ट पर है। चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई हिंसा न हो इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि जितने में संबंधित चुनाव क्षेत्र में लाइसेंस सुधा हथियार है, उन्हें पुलिस थानों या फिर निजी शस्त्र घर में जमा करवा सकते है। जमा नहीं कराने वालो के खिलाफ लाइसेंस कैंसिल से लेकर मामले दर्ज किये जा सकते है, वहीं पुलिस ने नाके लगाकर चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया है।
गोहाना के ACP वीरेंद्र ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो चुकी है। आचार संहिता को देखते हुए सभी लाइसेंस हथियार धारकों को फोन कर उनके हथियार जमा कराने को कह रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही गोहाना में सभी लाइसेंस धारकों को अपने हथियार जमा कराने होंगे। जमा नहीं करवाने वाले के खिलाफ लाइसेंस केंसल से लेकर मामले दर्ज किए जा सकते हैं। वहीं पुलिस ने नाके लगाकर चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बिल्कुल तैयार है। लोगों से अपील है कि इस चुनाव को निष्पक्ष करवाने के लिए प्रशासन और पुलिस का सहयोग करे।
वहीं आर्म लाइसेंस धारक रामकुमार सैनी ने बताया की पुलिस की तरफ से उनके पास उनके लोकसभा चुनाव के चलते उनकी लाइसेंसी बंदूक जमा करवाने के लिए फोन आया था। जिसे लेकर वो अपने हथियार जमा करने आए हैं। उन्होंने कहा कि सभी अपने लाइसेंसी हथियार जमा करवा दे, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण हो सके।