Business

Lenskart को SEBI की हरी झंडी, नवंबर में आएगा 8,000 करोड़ का IPO

चश्में की रिटेल कंपनी लेंसकार्ट को सेबी यानी भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड से अपने IPO को लाने को लेकर हरी झंडी मिल गई है. सूत्रों के मुताबिक, कंपनी अगले कुछ हफ्तों में अपडेटेड प्रॉस्पेक्टस दाखिल करेगी और नवंबर के मध्य तक शेयर बाजार में लिस्ट होने की योजना है.

लेंसकार्ट ने जुलाई में सेबी के पास इश्यू के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा किया था, जिसके जरिए वो 2,150 करोड़ रुपये की नई पूंजी जुटाना चाहती है. इसके अलावा, कंपनी के फाउंडर पीयूष बंसल, नेहा बंसल, सुमीत कपाही और अमित चौधरी, साथ ही सॉफ्टबैंक, प्रेमजी इन्वेस्ट, टेमासेक, केदारा कैपिटल और अल्फा वेव ग्लोबल जैसे शेयरधारक, ऑफर-फॉर-सेल के जरिए 132.3 मिलियन शेयर बेचेंगे. कुल मिलाकर, इस आईपीओ का साइज 7,500-8,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है.

ये इस साल टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के बाद सबसे बड़े आईपीओ में से एक होगा. कोटक महिंद्रा, मॉर्गन स्टेनली, सिटी, एवेंडस कैपिटल और इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज इस आईपीओ के मर्चेंट बैंकर हैं .गुरुग्राम की इस कंपनी का आईपीओ इस साल के कई बड़े आईपीओ में सबसे बड़ा होगा. स्टॉकब्रोकिंग फर्म ग्रो, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो, पेमेंट कंपनी फोनपे और एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला भी लिस्टिंग की तैयारी में हैं, लेकिन उन्होंने सेबी की गोपनीय फाइलिंग प्रक्रिया चुनी है.

कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति

लेंसकार्ट ने वित्त वर्ष 2025 में मुनाफा कमाया है, जिसमें 297 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जबकि पिछले साल वित्त वर्ष 2024 में 10 करोड़ रुपये का घाटा था. कंपनी का रेवेन्यू भी 22% बढ़कर 5,428 करोड़ रुपये से 6,625 करोड़ रुपये हो गया. ईटी स्टार्टअप अवार्ड्स 2024 में स्टार्टअप ऑफ द ईयर जीतने वाली लेंसकार्ट इस आईपीओ से मिलने वाले 272 करोड़ रुपये से भारत में नए स्टोर खोलेगी. साथ ही, 591 करोड़ रुपये अपने 2,700 से ज्यादा मौजूदा स्टोर्स के किराए, लीजिंग और अन्य खर्चों के लिए इस्तेमाल करेगी. कुछ राशि अधिग्रहण के लिए भी रखी गई है.

Related Articles

Back to top button