चुनावी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई
जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने लोकसभा चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करवाने को लेकर जींद जिला में नियुक्त किए गए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक अपनी ड्यूटी पर पूरी तरह से मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने लोकसभा चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करवाने को लेकर जींद जिला में नियुक्त किए गए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक अपनी ड्यूटी पर पूरी तरह से मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। चुनावी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर न केवल विभागीय कार्रवाई की जाएगी बल्कि एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव को संपन्न करवाने के लिए जींद जिला में 5080 कर्मचारी व अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इनमेंं रिजर्व भी शामिल हैं। उन्होंनें बताया कि चुनाव को पारदर्शी ढंग से संपन्न करने के लिए 1033 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इसी प्रकार से 2270 पोलिंग पार्टी हैं। इसी प्रकार से 72 माईक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं। सभी पोलिंग पार्टियों व चुनाव प्रक्रिया में नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियोंं को जरूरी प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी अपनी विशेष भूमिका होती है।
उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी चुनावी ड्यूटी से अनुपस्थित रहता है तो वह घोर लापरवाही मानी जाएगी। मतदान ड्यूटी से गैर हाजिर रहने वाले अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ न केवल विभगाीय कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ-साथ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी जाएगी। उन्होंने चुनावी प्रक्रिया में नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों से निर्देश दिए हैं वे मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने में 24 और 25 मई को अपनी ड्यूटी पर पूरी निष्ठा के साथ मुस्तैद रहें।