उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

प्यार के लिए घर छोड़ा, मंदिर में की शादी, प्रेग्नेंट हुई तो भाग खड़ा हुआ बॉयफ्रेंड; एसपी के सामने बिलख पड़ी युवती

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक युवक द्वारा अपनी पत्नी का जबरदस्ती अबॉर्शन कराने काम का मामला सामने आया है. युवती ने बताया कि वो मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की रहने वाली है, अपने प्रेमी के साथ हरदोई जिले में रह रही थी. युवक ने अपने माता-पिता के कहने पर उसका अबॉर्शन कराया था. लेकिन जब वो फिर से गर्भवती हुई तो उस पर अबॉर्शन कराने का दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है.

युवती इस बार अबॉर्शन नहीं कराना चाहती है. उसने इस मामले में पुलिस से शिकायत करने की कोशिश की. कई दिनों तक थाने के चक्कर लगाने के बाद भी उसकी शिकायत दर्ज नहीं की जा रही थी. यहां तक की युवती को थाने के अंदर भी नहीं जान दिया जा रहा था. युवती थाने के बाहर पुलिस अधीक्षक के सामने फफक-फफक कर रोने लगी. अधिकारी ने पुलिस कर्मियों को फटकार लगाते हुए युवती को न्याय दिलाने की बात कही है.

भागकर मंदिर में की थी शादी

हरदोई के पाली थाने के बाहर फफक-फफक कर रो रही पीड़िता प्रियंका ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की रहने वाली है. हरदोई के पाली थाना क्षेत्र के निजामपुर निवासी सूरज ने उसे 2 साल पहले प्यार की जाल में फंसा कर मंदिर में शादी की थी. उसके बाद उसे अपने घर ले आया था. प्यार में शादी से खफा सास-ससुर ने उससे मारपीट कर घर से निकाल दिया था. वह अपने पति के साथ पाली में किराए पर रह रही थी. इस दौरान सास-ससुर के कहने पर उसके गर्भ में पल रहे 3 माह के गर्भस्थ शिशु का दबाव डालकर अबॉर्शन करा दिया गया था. अब उसके पेट में 4 महीने का गर्भ पल रहा है उसके पति सूरज के द्वारा फिर से उसका अबॉर्शन कराने के लिए दबाव डाला जा रहा है. प्रियंका के द्वारा ना मानने पर वह उसे छोड़कर कहीं चला गया है.

थाने में नहीं दर्ज की जा रही थी शिकायत

प्रेमी पति और उसके परिजनों के द्वारा सब कुछ झेलने के बाद ठुकराई गई प्रियंका का कहना है कि वह शिकायत करने के लिए पाली थाने के एक दर्जन से अधिक चक्कर लगा चुकी है. वहां मौजूद सिपाही ने कहा था कि दोबारा शादी कर लो दोबारा थाने मत आना. अब तो थाने के अंदर घुसने से पहले ही उसे गाली गलौज करते हुए पहरेदार रोक देता हैं.

एसएसपी ने थाना अध्यक्ष को लगाई फटकार

हरदोई के पाली थाने के बाहर काफी समय से न्याय के इंतजार में बैठी रहने वाली प्रियंका ने थाने पहुंचे पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन से थाने से निकलते समय अपनी पूरी व्यथा बताई. पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को फटकार लगाते हुए पूरी घटना के मामले में केस दर्ज करने के निर्देश जारी किए हैं. पुलिस अधीक्षक ने पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है. पुलिस कर्मियों को दूसरी बार गलती करने पर सजा भुगतने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है.

न्याय दिलाने का दिया भरोसा

लापरवाही और नाकामी के बाद थाना अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे मामले में पीड़िता की दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं फटकार के बाद गुस्साए थाना अक्ष्यक्ष ने सारी गुस्सा मीडिया कर्मियों पर ही निकाल दी. वहीं पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि पति और पत्नी के बीच का मामला है पीड़िता के द्वारा बताई गई समस्या के आधार पर तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. दोषी लोगों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा.

Related Articles

Back to top button