स्वर्ण जयंती यूनिवर्सिटी कॉलेज में जनसंचार विषय पर व्याख्यान आयोजित
भिवानी, (ब्यूरो): चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय कि उपकुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी की अध्यक्षता में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है तथा छात्रों के बौद्धिक और कौशल विकास के लिए विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान का आयोजन करता है, इसी कड़ी में बीजेएमसी के विद्यार्थियों के लिए मीडिया एवं जनसंचार विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. प्रज्ञा कौशिक मीडिया एजुकेटर और डिजिटल सेफ्टी मेंटोर, आईसीएसएसआर ने अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने छात्रों को संचार के विभिन्न पहलुओं को बारिकी से समझाया। व्याख्यान के अंत में छात्रों ने बहुत से प्रश्न पूछे और डॉ. प्रज्ञा कौशिक ने उनके सभी प्रश्नों का जवाब दिया। इस अवसर पर स्वर्ण जयंती यूनिवर्सिटी कॉलेज के डायरेक्टर प्रो. विपिन जैन ने कहा कि स्वर्ण जयंती यूनिवर्सिटी कॉलेज छात्रों की रचनात्मकता और कौशल विकास को बढ़ावा देकर उन्हें नवाचार करने वाला बनाने के लिए प्रेरित करती है और इसके लिए हम प्रयासरत है। इस अवसर पर मंच संचालन डॉ. उमा साह ने किया।




