उत्तर प्रदेश

नोएडा की 39 इमारतों में पानी कनेक्शन पर कार्रवाई, जानें क्यों बरती गई सख्ती

नोएडा में आए दिन अवैध बिल्डिंगों का निर्माण होता रहता है. अथॉरिटी भी इन पर एक्शन लेती रहती है. अब एक बार फिर नोएडा अथॉरिटी ने 39 अवैध इमारतों पर एक्शन लिया है. दरअसल, नोएडा अथॉरिटी को शिकायत मिली थी कि यहां सलारपुर में बन रहीं 39 अवैध इमारतों में भूमिगत पानी का कनेक्शन लिया जा रहा है. इसे लेकर नोएडा प्राधिकरण इसे लेकर एसडीएम दादरी को पत्र लिखेगा. जल्द ही इन इमारतों को ध्वस्त किया जा सकता है.

बताया जा रहा है कि सलारपुर में बिना नोएडा प्राधिकरण की मंजूरी के लिए अवैध रूप से इमारतें खड़ी की जा रही हैं. इन इमारतों में काम रोकने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने 25 अधिकारियों की एक टीम तैनात कर दी है. हर अधिकारी की अलग-अलग दिन देखरेख के लिए ड्यूटी लगाई गई है. बावजूद इसके यहां निर्माण चल रहा है. अब इमारतों के मालिकों ने भूमिगत पानी कनेक्शन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसकी जानकारी नोएडा प्राधिकरण को मिली है, जिस पर एक्शन लिया जाएगा.

एसडीएम दादरी को पत्र लिखा जाएगा

ऐसे में प्राधिकरण ने कार्रवाई के लिए एसडीएम दादरी को पत्र लिखने का निर्णय लिया है. प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि एक-दो दिन में एसडीएम को पत्र लिख दिया जाएगा. सलारपुर में अवैध इमारतें बनाने वाले 39 मालिकों को भूमाफिया घोषित करने की प्रक्रिया चल रही है. प्राधिकरण के सीईओ की तरफ से डीएम को पत्र लिखा जा चुका है. भूमाफिया घोषित होने के बाद इमारतों के मालिकों पर शिकंजा कसा जाएगा.

एफआईआर दर्ज करने का इंतजार

नोएडा प्राधिकरण ने करीब दो महीने पहले इमारतों के मालिकों पर एफआईआईआर दर्ज कराने के लिए कोतवाली सेक्टर-39 में शिकायत दी थी. दो महीने बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है. इस मामले में प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए रिमाइंडर भेजा जाएगा.

Related Articles

Back to top button