राजनीति

LDA की अनंत नगर योजना: एक जमीन और 38 दावेदार… लखनऊ में भूखण्ड के लिए बड़ी संख्या में आए आवेदन

लखनऊ विकास प्राधिकरण की अनंत नगर (मोहन रोड) आवासीय योजना को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. योजना में प्रथम चरण में 334 प्लॉट्स के लिए पंजीकरण खोला गया था. सोमवार को अंतिम दिन रात 8 बजे तक 12,776 लोगों ने पंजीकरण करा लिया. एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि लॉटरी के माध्यम से प्लॉट्स का आवंटन किया जाएगा. पंजीकृत आवेदकों का परीक्षण कराने के बाद लॉटरी की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.

एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि अनंत नगर आवासीय योजना में प्लॉट्स के लिए 4 अप्रैल से 3 मई 2025 के मध्य ऑनलाइन पंजीकरण खोला गया था. जिसे लोगों की मांग पर उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने 2 दिन के लिए बढ़ाते हुए 5 मई 2025 तक कर दिया. सोमवार को रात 8 बजे तक 12,776 लोगों ने पंजीकरण धनराशि जमा कराकर रजिस्ट्रेशन करा लिया.

785 एकड़ में टाउनशिप की जारी विकसित

अनंत नगर योजना में 785 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में टाउनशिप विकसित की जा रही है, जिसमें लगभग डेढ़ लाख लोगों के आशियाने का सपना साकार होगा. इसमें लगभग 2100 आवासीय प्लॉट्स और 120 व्यावसायिक प्लॉट्स बनाए जाएंगे, जिससे लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा के साथ व्यावसायिक सेवाओं का लाभ योजना में ही मिलेगा. इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग के 60 प्लॉट्स में 10,000 से अधिक फ्लैट्स बनाए जाएंगे.

पीएम आवास के अंतर्गत भी भवनों का निर्माण

ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के 5 हजार भवनों में 25 हजार से अधिक लोगों को आवासीय सुविधा प्राप्त हो सकेगी. योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भी भवनों का निर्माण किया जाएगा. योजना का विकास अंतरराष्ट्रीय मानकों के अंतर्गत ग्रिड पैटर्न पर किया जा रहा है. जिसमें चौड़ी सड़कों के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए भूमिगत केबल्स बिछायी जाएंगी.

100 एकड़ में एडुटेक सिटी

योजना में लगभग 100 एकड़ क्षेत्रफल में एडुटेक सिटी विकसित की जाएगी. जहां लगभग 10,000 छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और फैकल्टी के सदस्यों के लिए हॉस्टल और आवासीय भवन बनाए जाएंगे. योजना में लगभग 130 एकड़ भूमि में पार्कों और ग्रीन स्पेस का विकास किया जाएगा, जोकि योजना को पर्यावरण के अनुकूल एक हरा-भरा क्षेत्र बनाएगा.

Related Articles

Back to top button